Old Bold Movies: हिंदी सिनेमा में हर साल कई फिल्में आती हैं और चली जाती हैं। इनमें से कुछ ऐसी भी हैं जो आज भी बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। वहीं आज की फिल्मों में किसिंग सीन और इंटीमेट सीन आम बात हो गई है। इनके बिना तो दर्शक भी फिल्में देखना नहीं पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं 70 के दशक में बॉलीवुड में कुछ ऐसी फिल्में बनी थीं जिनमें एक्ट्रेस ने अपने बोल्ड लुक (Old Bold Movies) से तहलका मचा दिया था।
इन फिल्मों का कहीनी से लेकर इसके गाने और डायलॉग खूब फेमस हुए थे। फिल्म की स्टार कास्ट ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था। आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही दो फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पुराने जमाने की सबसे बोल्ड फिल्म थी।
1.सत्यम शिवम सुंदरम
सत्यम शिवम सुंदरम फिल्म में जीनत ने लीड रोल निभाया था, फिल्म में वह काफी बोल्ड (Old Bold Movies) लुक में नजर आई थीं, जिसकी वजह से उनका यह किरदार आज भी इंडस्ट्री के सबसे बोल्ड किरदारों में शामिल है। शोमैन राजकपूर ने जीनत अमान को फिल्म में बहुत ही इरोटिक अंदाज में पेश किया था। लेकिन सबसे ज्यादा फेमस इस फिल्म के बोल्ड सीन हुए जिसे लेकर खूब विवाद भी हुआ था। फिल्म के टाइटल सॉन्ग के लिए जीनत अमान को लोगों ने खूब खरी खोटी भी सुनाई थी। दरअसल इस दौरान उन्होंने एक सफेद रंग की साड़ी पहनी हुई थी और इसमें वह पूरी भीगी नजर आ रही थी।
फिल्म के सीन और सब्जेक्ट के चलते यह फिल्म कई विवादों में घिरी रही। यहां तक कि फिल्म में एक्ट्रेस के कॉस्ट्यूम को लेकर अश्लीलता फैलाने के आरोप तक लगे थे। लोगों ने ही नहीं बल्कि देव आनंद ने भी इसे गंदी फिल्म कहा था। एक्टर ने कहा था कि क्या आपने नोटिस किया कि कैमरा जीनत की बॉडी पर फोकस करता रहा। इस फिल्म के लिए जीनत का कॉस्ट्यूम ऑस्कर विनर डिजाइनर भानु अथिया ने डिजाइन किया था, जो एक्ट्रेस को काफी बोल्ड लुक (Old Bold Movies) दे रहा था। जिसमें छोटा और डीप नेकलाइन ब्लाउज शामिल था।
2.राम तेरी गंगा मैली
राम तेरी गंगा मैली में मंदाकिनी का गंगा का किरदार आज तक लोगों की जुबान पर है। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने झरने में नहाते हुए पतली सी सफेद साड़ी पहनी थी। जिसे पहन एक्ट्रेस ने जबरदस्त बोल्ड सीन (Old Bold Movies) दिए थे। इन सीन से इंडस्ट्री में तहलका मच गया था, क्योंकि ये उस दौर के काफी बोल्ड सीन थे। लेकिन, राज कपूर ने सेंसर बोर्ड से ये सीन कैसे पास कराया, आज भी इसकी जानकारी किसी को नहीं है। मंदाकिनी के झरने वाले सीन को लेकर खूब बवाल हुआ था। आलोचकों ने फिल्म के कई सीन्स पर आपत्ति जताई, लेकिन तब राज कपूर ने एक ही जवाब दिया।
उन्होंने कहा – जब फैडरीको फैलिनी (इटैलियन फिल्म मेकर) ने अपनी फिल्म Amarcord में न्यूड महिलाएं दिखाईं तो इसे आर्ट कहा गया। उनकी फिल्म ने फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड भी जीते। लेकिन, जब मैं कुछ करता हूं तो उसे शोषण और अश्लील कहा जाता है। हालांकि इस फिल्म के बाद इंडस्ट्री में टैग सा लग गया था। हर कोई फिल्म में बोल्ड (Old Bold Movies) नहाने वाली सीन दिखाना चाहता था और कई फिल्म मेकर ने फिल्मों में नहाने वाले सीन जबरदस्ती भी डाले। लेकिन कोई उसे सही तरीके से शूट नहीं कर पाया।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में शो पीस बनकर रह गई मशहूर हीरो की बेटी, जिसे टैलेंट के नाम पर आता है सिर्फ जीभ हिलाना