Adipurush' की ट्रोलिंग पर निर्देशक ओम राउत ने तोड़ी चुप्पी, कहा - &Quot;आज के समय का रावण ऐसा ही दिखाई देता हैं.....
Adipurush' की ट्रोलिंग पर निर्देशक ओम राउत ने तोड़ी चुप्पी, कहा - "आज के समय का रावण ऐसा ही दिखाई देता हैं.....

साउथ की सबसे चर्चित और पैन इंडिया फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर विवाद जारी है। यह फिल्म हिंदू पौराणिक कथा पर आधारित है और भगवान राम की  जीवनी को दिखाती है। वहीं फिल्म में साउथ सुपर स्टार प्रभास, कृति सेनन और बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान नजर आने वाले हैं।

हालांकि फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में छाया हआ है और कलाकारों की वजह से फिल्म को ट्रोल किया जा रहा है। जिसके बचाव में आदिपुरुष के निर्देशक ओम राउत (Om Raut) अब मैदान में उतर आए हैं।

Adipurush के टीजर पर बोले ओम राउत

'Adipurush' की ट्रोलिंग पर निर्देशक ओम राउत ने तोड़ी चुप्पी, कहा - &Quot;आज के समय का रावण ऐसा ही दिखाई देता हैं.....
‘Adipurush’ की ट्रोलिंग पर निर्देशक ओम राउत ने तोड़ी चुप्पी, कहा – “आज के समय का रावण ऐसा ही दिखाई देता हैं…..

दरअसल ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के टीजर रिलीज के बाद से हर कोई फिल्म को ट्रोल कर रहा है। ऐसे में निर्देशक ओम राउत (Om Raut) ने अब फिल्म का बचाव करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस फिल्म की रिलीज तक लोगों को शांति बरतने के लिए कहा हैं। साथ ही ओम राउत ने रावण  की ट्रोंलिग पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा हैं कि,

“आज के समय में रावण राक्षसी है, वह क्रूर है। जिसने हमारी देवी सीता का अपहरण किया था, वह क्रूर था। हमने दिखाया है कि आज के समय का रावण कैसा दिखता है और यह हमारे लिए कोई फिल्म या प्रोजेक्ट नहीं है, ये हमारे लिए एक मिशन जैसा हैं।”

ओम राउत ने फिल्म को बताया भक्ति का प्रतीक

'Adipurush' की ट्रोलिंग पर निर्देशक ओम राउत ने तोड़ी चुप्पी, कहा - &Quot;आज के समय का रावण ऐसा ही दिखाई देता हैं.....
‘Adipurush’ की ट्रोलिंग पर निर्देशक ओम राउत ने तोड़ी चुप्पी, कहा – “आज के समय का रावण ऐसा ही दिखाई देता हैं…..

निर्देशक ओम राउत (Om Raut) ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि, “हमारी यह फिल्म हमारी भक्ति का प्रतीक है और इसके लिए हमें सभी के साथ की जरूरत है। जो भी फिल्म के बारे में बात कर रहा है वह हमारे बुजुर्ग हैं। मैं सभी की बात सुन रहा हूं। उन्हें और सब कुछ ध्यान में रखते हुए, जब आप जनवरी 2023 में फिल्म देखेंगे, तो मैं किसी को निराश नहीं करूंगा।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

'Adipurush' की ट्रोलिंग पर निर्देशक ओम राउत ने तोड़ी चुप्पी, कहा - &Quot;आज के समय का रावण ऐसा ही दिखाई देता हैं.....
‘Adipurush’ की ट्रोलिंग पर निर्देशक ओम राउत ने तोड़ी चुप्पी, कहा – “आज के समय का रावण ऐसा ही दिखाई देता हैं…..

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में  राम के किरदार में प्रभास (Prabhas)  नजर आ रहे है तो वहीं रावण के किरदार में सैफ अली खान दिखाई दें रहे है और सीता मां का किरदार कृति सेनन ने निभाया है। बता दें कि फिल्म 12 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

 

यह भी पढ़िये :

‘Adipurush’ के मेकर्स पर ‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’ सुनील लहरी का फूटा गुस्सा, कहा – “ऐसी बकवास इस देश में बर्दाश्त नहीं की जाएगी….|

भगवान राम का आशीर्वाद लेने अयोध्या पहुंचे Prabhas और कृति, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें|

"