नताशा को देख भाभी-भाभी चिल्लाने लगे फोटोग्राफर्स, वरुण की प्रतिक्रिया आ रही लोगों को पसंद

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर वरुण धवन के बेटे वरुण धवन  अपनी खास दोस्त नताशा दलाल के साथ बीते दिन शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. नताशा दलाल और वरुण धवन का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वरुण के साथ नताशा को देखते ही फोटोग्राफर्स भाभीजी चिल्लाना शुरू कर देते हैं, जिसमें फोटोग्राफर की चिल्लाहट सुनकर वरुण धवन कहते हैं कि अरे आराम से… उनका यह वीडियो वूंपला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है,

वायरल हुआ वीडियो

वरुण नताशा का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक 71 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वरुण धवन के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि फेरों के बाद वह नताशा के साथ बाहर मीडिया से मुलाकात करने आए. वरुण और नताशा को साथ देख लोगों की एक्साइटमेंट भी काफी बढ़ गई, साथ ही वह जोर जोर से चिल्लाने भी लगे.

छठी क्लास से थे साथ

नताशा औऱ वरुण धवन का बचपन का प्यार था, जो अब शादी के बंधन में बदल चुका है. वरुण धवन ने शादी के बाद फोटो शेयर की थी, जिसमें कई सेलेब्स ने दोनो को नए जीवन के लिए बधाई दी थी. कम लोगों में संपन्न हुई वरुण का शादी ग्रैंड थी. एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह फिल्म कुली नंबर वन में नजर आए थे. इस फिल्म का डायरेक्शन उनके पिता डेविड धवन ने ही किया था. इस फिल्म में लीड रोल में सारा अली खान, शिखा तलसानिया, परेश रावल, राजपाल यादव और कई अन्य सितारे भी नजर आए थे.

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...