Ahaan Pandey: सिनेमाघरों से लेकर सोशल मीडिया तक फिल्म ‘सैय्यारा’ का क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. सिनेमाघरों से कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें दर्शक रोते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में एक अलग ही दीवानगी देखने को मिल रही है. फिल्म ने महज चार दिनों में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
फिल्म के लीड हीरो अहान पांडे (Ahaan Pandey) रातोंरात स्टार बन गए हैं. लोग इंटरनेट पर उनके परिवार, माता-पिता और उनसे जुड़े वीडियो खोज रहे हैं. इसी बीच अहान पांडे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपनी शादी और बच्चों के बारे में बात कर रहे हैं.
अनित पड्डा की शानदार एक्टिंग
Gosh! He was so ecstatic on bagging his debut film!🥹💗#saiyaara #AhaanPandey pic.twitter.com/sN89WTXzyf
— SAS🍉 (@sasbackup) July 22, 2025
हर किसी की जुबान पर बस एक ही नाम है – ‘सैय्यारा’। 45 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म युवाओं को सिनेमाघरों की ओर खींच रही है. फिल्म में अहान पांडे और अनित पड्डा की शानदार एक्टिंग ने एक अलग ही छाप छोड़ी है. दोनों ही नए एक्टर हैं लेकिन उन्होंने सबका दिल जीत लिया है. अहान पांडे (Ahaan Pandey) को मोहित सूरी ने रिजेक्ट कर दिया था. फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा ने अहान पांडे का नाम सुझाया था. उन्होंने कहा कि आपकी फिल्म पहले प्यार के बारे में है, इसलिए कोई 35-40 साल का एक्टर इसमें काम नहीं करेगा। किसी नौजवान को मौका दिया जाना चाहिए। मोहित सूरी को उनका सुझाव पसंद आया।
अहान पांडे (Ahaan Pandey) का जादू ऐसा है कि इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग दस लाख तक पहुँच गई है। उनका जादू युवाओं पर खूब असर कर रहा है। इसी बीच, अहान पांडे का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी बहन से बच्चों और शादी को लेकर बात कर रहे हैं. यह वीडियो लगभग दो साल पुराना है. इसे अलाना पांडे ने पोस्ट किया था.
Also Read…‘सैय्यारा’ को भूल जाइए! इन दो नई रोमांटिक फिल्मों में है सच्चे प्यार की असली झलक, जानें रिलीज डेट
मुझे बच्चे बहुत पसंद
वीडियो में अलाना अपने भाई अहान से पूछती हैं, “तुम्हारी शादी की सही उम्र क्या है?” इसके जवाब में अहान कहते हैं- ‘सच कहूं तो मैं शादी के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। लेकिन मैं बच्चों के बारे में सोचता हूं। मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं।’ ये सुनकर अलाना हंसने लगती हैं। वीडियो में अहान आगे कहते हैं, ‘मुझे नहीं पता कि बिना शादी के मेरे बच्चे कैसे होंगे।’
कॉरिडोर में बीता जिंदगी
अहान पांडे (Ahaan Pandey) का बचपन गलियारे में बीता। अहान अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कज़िन हैं. अहान ने एक बार बताया था कि वह एक संयुक्त परिवार में रहते थे. उनकी दादी भी उनके साथ रहती थीं. वह 7 साल तक कॉरिडोर में रहे. कॉरिडोर में ही एक कमरा बना हुआ था.
एक तरफ बाहर निकलने का रास्ता था और दूसरी तरफ उनके माता-पिता और दादा-दादी का कमरा था. अभिनेता ने इस वीडियो में बताया था कि उन्होंने 15 साल की उम्र में पहली बार सिगरेट पी थी. यह सिगरेट उन्होंने अपनी बहन अलाना के कहने पर पी थी।
Also Read…कभी भूखे पेट सोते थे ये एक्टर्स, कोई बेचता था अखबार, तो कोई बना बस कंडक्टर