Sister: कुछ बहनों की जोड़ियाँ बहुत मशहूर हैं, करीना कपूर-करिश्मा कपूर, जान्हवी कपूर-ख़ुशी कपूर, शिल्पा शेट्टी-शमिता शेट्टी, काजोल-तनीषा मुखर्जी वगैरह (प्रसिद्ध बहनें). इन सभी में एक बात समान है. ये सभी बहनों (Sister) की जोड़ियां बॉलीवुड या मनोरंजन जगत में नाम कमा रही हैं. बॉलीवुड में बहनों की एक और जोड़ी (पटानी सिस्टर्स) चर्चा में है- दिशा पटानी और खुशबू पटानी.
दोनों Sisters देती टक्कर
दिशा पटानी अक्सर अपनी बड़ी बहन (Sister) खुशबू पटानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. खुशबू भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत हैं. खूबसूरती और फिटनेस के मामले में वह दिशा पटानी को कड़ी टक्कर देती हैं. दिशा पटानी के फैन्स को बहनों की यह जोड़ी (आर्मी लेफ्टिनेंट यूनिफॉर्म) बेहद पसंद आई थी. दिशा ने खुशबू की आर्मी यूनिफॉर्म में एक फोटो भी शेयर की है.
Also Read…इस भारतीय खिलाड़ी ने किया सबसे अनोखा काम, सरकारी अस्पताल में दान किया 30 लीटर ब्रेस्ट मिल्क
खुशबू पटानी की पढाई
दिशा पटानी की बड़ी बहन (Sister) खुशबू पटानी का जन्म 23 नवंबर 1991 को बरेली में हुआ था. बरेली स्थित बीबीएल पब्लिक स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद, उन्होंने डीआईटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की (खुशबू पटानी की शैक्षणिक योग्यता). इसके बाद, वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत हो गईं. खुशबू पाटनी की नेट वर्थ की बात करें तो इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं है, लेकिन वह फिटनेस कोच और मोटिवेशनल स्पीच के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करती हैं.
दिशा पटानी ने कहा से शुरू किया करियर?
दिशा पटानी का जन्म 13 जून 1992 को बरेली में हुआ था (Disha Patani Age). उनके पिता जगदीश सिंह पटानी उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं. दिशा ने 12वीं तक की पढ़ाई अपने गृहनगर यानी बरेली से की है. इसके बाद उन्होंने नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में बी.टेक सीएसई ब्रांच में दाखिला लिया. बी.टेक के दूसरे साल से ही उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे. फिर उन्होंने पढ़ाई छोड़कर बॉलीवुड की राह पकड़ ली.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास 99 करोड़ की संपत्ति है। दिशा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करती हैं। वह कई बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापन करती हैं। दिशा पटानी एक फिल्म के लिए लगभग 5 से 7 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. जबकि वह ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.