Panchayat-3- अगर आप भी अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली कॉमेडी सीरीज पंचायत के और सचिव जी के फैन हैं तो आपके लिए बड़ी ही अच्छी खबर है। दरअसल काफी समय से लोग इस सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे जो की अब 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रीलीज हो चुकी है। वहीं बताया जा रहा है कि सीजन-1 और सीजन-2 में लोगों के दिल जीत चुकी फुलेरा गांव की ये कहानी सीजन-3 (Panchayat-3) में और भी काफी दिलचस्प चीजें लाकर आपको खूब हंसाने वाली है।
Panchayat-3 की कहानी है गजब
दीपक कुमार मिश्रा के निर्देशन में बनी इस सीरीज के अभी तक कुल तीन सीजन आ चुके हैं सबसे पहला सीजन 2020 में आया था और मात्र चार सालों में सीरीज के 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं। वहीं कई बार दर्शकों की ऐसी मानसिकता बन जाती है कि किसी भी सीरीज का पहला सीजन अच्छा होता है फिर तो सब बोरिंग हो जाता है। हालांकि पंचायत की कहानी अलग है ये सीरीज हर एपीसोड के बाद आपको और बेहतर लगेगी और आपका इससे दिल से जुड़ाव हो जाएगा। वहीं सीजन 3 (Panchayat-3) की बात करें तो बताया जा रहा है कि इस सीरीज में पिछले सीजन से भी बेहतर एपिसोड़स हैं और साथ ही इस तीसरे सीजन का क्लाइमेक्स भी काफी गजब का है।
खास हैं Panchayat-3 में दिखाई गई चुनौतियां
पंचायत की कहानी हमेशा से ही एकदम सरल और आम जिंदगी से जुड़ी हुई रही है। इसकी पॉपुलेरिटी का कारण भी यही है कि इसमें कोई भी चीज बढ़ा चढ़ाकर नहीं दिखाई गई। ग्रामीण इलाकों में किस तरह से सरकारी अधिकारी और किस तरह से राजनीति काम करती है ये सीरीज इन्हीं बिंदुओं के इर्दगिर्द घूमती हुई नजर आती हैं। वहीं पंचायत 3 (Panchayat-3) में सचिव जी और प्रधान की पूरी टीम को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जैसे रिंकी का सचिव से संपर्क करना, विधायक से बदला लेना, भूषण यानी बनराकस का फुलेरा गांव पर कब्जा करना और इसी तरह की कई अन्य चुनौतियां। इन सभी चुनौतियों को पार करने की कहानी ही पंचायत3 (Panchayat-3) को खास बनाती है।
कॉमेडी के साथ साथ नजर आएगा सस्पेंस और थ्रिल
टीवीएफ द्वारा बनाई गई पंचायत के पिछले दो सीजन में भले ही आपको कुछ ही सस्पेंस और थ्रिल देखने को मिला हो लेकिन तीसरे सीजन में आपको खूब सारी कॉमेडी, बहुत सारा सस्पेंस और थ्रिल देखने को मिलेगा। वहीं इस सीजन में कुल 8 एपीसोड़ हैं अगर आपको इस सीजन का असली मजा लेना है तो आप सभी एपीसोड एक ही बार में देख सकते हैं। वहीं अभी तक जितने लोगों ने भी इस सीजन को देखा है सबका यही मानना है कि ये सीजन काफी अच्छा है।