आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता के बारे में जिनका बॉलीवुड तक का सफर बहुत ही मुश्किलों से भरा हुआ था. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी की. बिहार के गोपालगंज जिले में किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने काफी मुश्किल भरा जीवन व्यतीत किया है.
उन्होंने अपने भरोसे और मेहनत से अपनी किस्मत को बदला है. पंकज त्रिपाठी ने कभी मुश्किल समय भी देखा और एक कमरे में ज़िन्दगी भी बसर की थी, लेकिन आज पंकज त्रिपाठी जी मेहनत और लगन के दम पर लाखों करोड़ों फैंस के दिलो पर राज करते हैं. यह बॉलीवुड के एक ऐसे कलाकार हैं जो किसी भी तरह का किरदार निभाए दर्शक उन्हें खूब पसंद करते हैं.
तो आज हम बात करने जा रहे हैं बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बारे में
पंकज त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज एक छोटे से गांव में रहते थे. वहां पर उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर थी पंकज अपने सपनों को भूलना नहीं चाहते थे, इसलिए वह लगातार कोशिश करते रहे. इसमें उनकी पत्नी ने भी उनका खूब साथ दिया. उनकी पत्नी उस समय नौकरी करती थी, जिनके पैसों से पूरे घर का गुजारा होता था. इसी तरह दिन गुजरते गए और पंकज त्रिपाठी ने अपना सपना पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
अपना सपना पूरा करने के लिए पंकज त्रिपाठी एनएसडी से एक्टिंग का कोर्स करने लगे उस के बाद पंकज ने मुंबई की तरफ अपना रुख किया, लेकिन वो जब मुंबई गए तो वहां पर किसी को जानते नहीं थे इसलिए उन्हें कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी ना तो उस समय वह कोई काम कर रहे थे ,इसलिए पैसों का भी कोई जरिया नहीं था उनके पास. लेकिन कहते हैं ना कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है.
पंकज त्रिपाठी ने भी हार नहीं मानी और मुंबई में अपनी मेहनत जारी रखी धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाने लगी और उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना कदम जमा लिया. आज भी जिस तरह से वह बॉलीवुड में छाए हुए हैं, ये सब उनकी मेहनत का ही नतीजा है.
जहां कुछ समय पहले पंकज त्रिपाठी के पास मुंबई में रहने के लिए कोई जगह नहीं थी, वहीं आज अपनी मेहनत से उन्होंने मुंबई में एक आलीशान बंगला भी खरीदा है. इस आशियाने में वह अपने पूरे परिवार के साथ आराम से अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं.