Posted inबॉलीवुड

प्रेग्नेंट हैं परिणीति चोपड़ा, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया सच, बोलीं – ‘अब कुछ भी पहनती हूं तो ..’ 

Parineeti Chopra Breaks Silence On Rumors Of Her Pregnancy On Social Media
Parineeti Chopra: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी दो लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। शादी के बाद से ही एक्ट्रेस गृहस्थी के साथ अपने प्रोजक्ट पर भी बिजी है। लेकिन हाल ही में परिणीति (Parineeti Chopra) ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है। जिसके बाद से उनके गर्भवती होने की खबरें उड़ने लगी है। हालांकि इससे पहले भी एक्ट्रेस की मां बनने की अफवाहें सामने आई थी। लेकिन एक्ट्रेस ने इस बार इंस्टाग्राम पर पर इस खबर पर अपनी प्रतिक्रियां दी हैं।
Parineeti Chopra ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
दरअसल, पिछले कुछ समय से परिणीति चोपड़ा के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आ रही थी। पहली बार ये अफवाह तब उड़ी जब एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पर लॉन्ग व्हाइट और ढीली सी शर्ट पहनी नजर आई थी। अब खुद 28 मार्च 2024 को चोपड़ा सिस्टर ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी खबरें फैलाने वालों को करारा जवाब दिया हैं। हाल रही में परिणीति अपनी अपकमिंग फिल्म चमकीला के ट्रेलर के लॉन्च इवेंट में ऑल ब्लैक काफ्तान ड्रेस में शामिल हुई थी। तब से ही उनके प्रेग्नेंट होने की खबर उड़ने लगी है। लिहाजा, एक्ट्रेस ने नेटीजंस को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मुंह तोड़ जवाब दिया हैं। उन्होंने लिखा है कि,

 काफतान ड्रेस= प्रेगनेंसी, ओवरसाइज शर्ट= प्रेगनेंसी और कॉम्फी इंडियन कुर्ता= प्रेगनेंसी।”

इसी के साथ परिणीत ने पोस्ट में हंसने वाली इमोजी भी शेयर किया। एक्ट्रेस के इस पोस्ट के बाद से साफ जाहिर हो गए है कि वह अभी गर्भवती नहीं हैं।

परिणीति चोपड़ा ने आप नेता राघव चड्ढा से रचाई शादी

परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से बीते साल 2024 सितंबर में राजस्थान के उदयपुर लीली पैलेस में धूम-धाम से सात फेरे लिए थे। शादी के बाद से ही एक्ट्रेस अपने पति के साथ दिल्ली में ही रही हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों की पहली मुलकात लंदन में हुई थी और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई थी। इश्कजादे की एक्ट्रेस ने अपनी निंजी जिंदगी को हमेशा ही लाइमलाइट से दूर रखा है। जब पहली प्यार परिणीति आप नेता राघव चड्ढा के साथ नजर आई थी तो हर कोई हैरान रह गया था।

एक्टिंग से दिल जीतने वाले एक्टर गोविंदा की हुई राजनीति में एंट्री, इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

परिणीति चोपड़ा का वर्कफ्रंट

Parineeti Chopra

परिणीति चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह साल 2023 में अक्षय कुमार के साथ ‘ मिशन रानीगंज’ में नजर आई थीं। जल्द ही एक्ट्रेस इम्तियाज अली की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘चमकीला’ में दिखाई देंगी। शादी के बाद से ही एक्ट्रेस अपनी फिल्मों की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। उनकी ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। ऐसे में परिणीति के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने खोया दिमागी संतुलन, ड्रेसिंग रूम की दीवार पर दे मारा बल्ला, VIDEO वायरल

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version