Posted inबॉलीवुड

टीवी पर ‘पार्वती’ और इंस्टाग्राम पर ‘डीवा’, असल जिंदगी में बेहद बोल्ड हैं पौराणिक धारावाहिक की यह शरीफ एक्ट्रेस

'Parvati' On Tv And 'Diva' On Instagram, Very Bold In Real Life
'Parvati' on TV and 'Diva' on Instagram, very bold in real life

Actress: कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला एक पौराणिक शो “शिव शक्ति – तप त्याग तांडव” जिसमें राम यशवर्धन भगवान शिव और एक्ट्रेस (Actress) सुभा राजपूत देवी पार्वती की भूमिका निभाते हैं. अब मेकर्स ने भगवान गणेश का ट्रैक पेश किया है जो दर्शकों के लिए इसे और भी मनोरंजक बना रहा है. लोगों को यह सीरियल काफी पसंद आया, इतना ही नहीं शिव शक्ति की पार्वती असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं, वह अपनी जिंदगी खुलकर जीती हैं.

बेहद बिंदास जीती एक्ट्रेस

पर्दे पर बेहद संस्कारी किरदार निभाने वाली टीवी अभिनेत्री शुभा राजपूत असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस और आधुनिक जीवनशैली पसंद करती हैं. कैमरे के सामने साड़ी और पारंपरिक कपड़े पहनने वाली शुभा रोज़मर्रा की ज़िंदगी में शॉर्ट्स, जंपसूट, टॉप-ट्राउजर या गाउन पहनना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस शुभा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस (Actress) को एडवेंचर का बहुत शौक है. वह बाइक चलाना भी जानती हैं.

Also read…ऋषभ पंत हुए इंग्लैंड दौरे से बाहर, तो एमएस धोनी के करीबी को मिला दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने का मौका

कौन है ये शरीफ Actress?

बता दें एक्ट्रेस (Actress) जम्मू में पली-बढ़ी शुभा राजपूत को समुद्र बहुत पसंद है. वह अक्सर छुट्टियाँ बिताने ऐसी जगहों पर जाती हैं जहाँ समुद्र हो. एक्टिंग के अलावा, शुभा राजपूत को घूमना-फिरना और नई जगहें देखना बहुत पसंद है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई खूबसूरत जगहों की तस्वीरें शेयर की हैं. टीवी पर पार्वती का शांत किरदार निभाने वाली शुभा राजपूत असल में बेहद चुलबुली और बिंदास हैं. उनकी यही पहचान उनके प्रशंसकों को हैरान करती है. शुभा ने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के शो इश्कबाज़ से की थी, लेकिन सीरियल शिव-शक्ति उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.

शुभा राजपूत का वर्कफ़्रंट

Subha Rajput

शुभा राजपूत जिन्हें “शिव शक्ति – तप त्याग तांडव” में पार्वती और काली की भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. उन्होंने स्टार प्लस के शो “इश्कबाज़” में प्रियंका सिंह ओबेरॉय की भूमिका भी निभाई. इसके अतिरिक्त, उन्होंने “कॉमेडी कपल” (2020) और “द मर्चेंट ऑफ डेथ” (2014) जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है.

Also read...टेस्ट स्क्वाड में ऋषभ पंत की जगह लेगा यह 27 वर्षीय विकेटकीपर, वनडे क्रिकेट में जड़ चुका है दोहरा शतक

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version