Posted inबॉलीवुड

अरमान-कृतिका के वायरल वीडियो पर पायल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं – अब नहीं बर्दाश्त करूँगी ……

Payal Malik

Payal Malik : बिग बॉस OTT का तीसरा सीजन काफी धमाकेदार चल रहा है. इस शो में कईं बड़े आरोप लग और खेल खेले जा रहे हैं. आए दिन नया हंगामा इस शो में देखने को मिल रहा है. इससे दर्शक भी इस शो को ख़ासा पसंद कर रहे हैं. ऐसे में अब नया हंगामा घर में देखने को मिला था. जिसमें अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी रात में इंटिमेट होते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी थी. इसके चलते कईं लोगों ने अपने रिएक्शन दिए थे. लेकिन उनकी पहली पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) का अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था.

अरमान और कृतिका का वायरल हुआ वीडियो

दरअसल बिग बॉस के घर ममे ही अरमान अपनी दूसरी पत्नी कृतिका के साथ रात के अँधेरे में इंटिमेट होते नजर आ रहे थे. जिससे यह काफी चर्चा विषय बन गया था. अब इस पर पायल मलिक (Payal Malik) ने अपनी चुप्पी तोड़ी और अपना बयान दिया है. अरमान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बिग बॉस के घर में कृतिका के साथ इंटिमेट हो रहे और बातें करते देख रहे हैं. पायल ने इस वीडियो को एडिटेड बताया है. वीडियो में पायल (Payal Malik) का कहना है, ‘मैंने एक मिनट में देखा वो वीडियो एडिट किया हुआ है.’

वायरल वीडियो पर पहली बार आया पायल का बयान

पायल (Payal Malik) ने कहा कि, ‘ध्यान से देखना हैं. मैं बिग बॉस हाउस में आठ-नौ दिन रुकी हूं, मुझे वहां का चप्पा-चप्पा पता है, वहां क्या है. जो बिस्तर दिखाया गया है और बिस्तर के ऊपर जो लैंप दिखाया गया है. पहली बात ऊपर कोई लैंप नहीं है. ऊपर सिर्फ एक कैमरा है और कोई लाइट नहीं है. लैंप बेड के साथ जो दिखाया गया है वह गलत है.’

पायल ने अरमान के वीडियो को बताया एडिटेड

पायल (Payal Malik) ने आगे कहा, ‘दूसरी चीज रजाई, जो रजाई वीडियो दिखा रहे हैं. वो रजाई है वो बिग बॉस के घर में है ही नहीं. वीडियो को एडिट करने वाले ने इतनी चालाकी से एडिट किया कि किसी इंसान की पहचान ही नहीं की जाएगी. वो टैब पहचानना जब वो या तो बिग बॉस में गया था या फिर उसे आराम से ध्यान से देखें तब आपको पता चलेगा.’

बता दें जब से पायल (Payal Malik) बिग बॉस के घर से आई हैं तभी से सुर्ख़ियों में रह रही हैं. उन्होंने बिग बॉस के घर से आते ही ब्लॉग बनाने शुरू कर दिए थे जिसके चलते उनकी फैनफ़ॉलोविंग बड़ी है. इसके साथ ही उनके फैन्स भी उनका साथ देते नजर आते हैं.

बिग बॉस से बाहर आते ही पायल छाई सोशल मीडिया पर

वहीं पायल (Payal Malik) का हाल ही में रिलीज हुआ एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अरमान से तलाक लेने कि बात करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि वह लोगों के तानों से परेशान हो चुकी हैं और इसके चलते वह अरमान से तलाक लेना चाहती हैं. बताते चलें कि बिग बॉस में अरमान का खेल किसी को पसंद आ रहा है तो कोई उनकी बुराई भी कर रहा है. ऐसे में अब आगे देखना होगा कि घर में और क्या न्य हंगामा होने वाला है. फ़िलहाल अरमान और कृतिका की केमेस्ट्री हर कोई पसंद का रहा हैं.

यह भी पढ़ें : पहली पत्नी को भूल दूसरी के प्यार में दीवाने हुए अरमान मलिक, पायल को हुई जलन, बोलीं – मेरी याद नही…

Exit mobile version