Posted inबॉलीवुड

लड़कियों ने उतारी ब्रा, सरेआम किया……एजाज खान का शो देख भड़के लोग, वायरल हुआ VIDEO

People Got Angry After Watching Ejaz Khan Show Arrest House, Raised Demand To Shut It Down
People got angry after watching Ejaz Khan show Arrest House, raised demand to shut it down
Ajaz khan show: वैसे भी आजकल लोगों को इंटिमेट सीन देखने के लिए बेताब रहते है. वहीं दूसरी तरफ रियलिटी शो और वेब सीरीज के नाम पर दिन-प्रतिदिन अश्लीलता परोसी जा रही है. जो समाज को पूरी तरह से बर्बाद कर रहा है. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है और शो को बंद करने की मांग उठने लगी है. तो चलिए आगे जानते हैं किस तरह से एजाज खान शो (Ajaz khan show) वीडियो में खुलेआम ब्रा खुलवाया जा रहा है.

कैमरे के सामने दिखाया सेक्स पोजीशन

हाल ही में उल्लू ऐप पर एक रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ रिलीज हुआ है. इस शो के कई वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं, जिसने अब बवाल मचा दिया है. सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एजाज खान (Ajaz khan show) लड़कियों से कैमरे के सामने सेक्स पोजीशन बताने के लिए कह रहे हैं और जब लड़कियों ने उसे एक-दो पोजीशन बताई तो उसने कहा कि ठीक है, अभी करके दिखाओ.

फिर लड़कियों ने कैमरे के सामने खुलकर सेक्स पोजीशन दिखाई. एक अन्य वीडियो में प्रतिभागियों के बीच कपड़े उतारने की प्रतियोगिता दिखाई गई है, जिसमें कुछ प्रतिभागी अपनी पैंट उतार रहे हैं, जबकि अन्य अपनी ब्रा उतार रहे हैं.

जानें क्या है अरेस्ट हाउस?

Girls Took Off Their Bras, Had Sex In Public, Ejaz Khan’S Show

‘हाउस अरेस्ट’ उल्लू ऐप पर रिलीज़ किया गया एक रियलिटी शो है. इस शो में प्रतिभागियों को एक घर में बंद कर दिया जाता है, जहाँ वे कैमरों की निगरानी में रहते हैं. प्रतियोगियों के बीच रिश्ते के बीच मुख्य आकर्षण हैं, जैसा कि हम बिग बॉस में देखते हैं. शो को एजाज खान (Ajaz khan show) होस्ट कर रहे हैं, जो खुद बिग बॉस 7 के दूसरे रनर-अप थे.

अश्लील शो को बंद करने की मांग

रियलिटी शो में अश्लीलता इतने गंदे तरीके से परोसी जा रही है कि सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोगों ने इस पूरे मामले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. इसके बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा कि ये सब नहीं चलेगा. हमारी कमेटी इसकी जांच करेगी.

Also Read…IPL 2025: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई धोनी की सेना, CSK के गुनहगार बने ये 5 खिलाड़ी

Exit mobile version