Posted inबॉलीवुड

30 साल बाद भी ‘रात’ की दहशत कायम, राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म से अब भी डरते हैं लोग

People-Scare-Of-Ram-Gopal-Verma-Film-Raat

Ram Gopal Verma : वैसे तो आज ओटीटी पर कई हॉरर फिल्में उपलब्ध हैं, लेकिन राम गोपाल वर्मा की भूतिया कहानियां कुछ अलग ही हैं। बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने इंडस्ट्री को कई हॉरर फिल्में दी हैं।

अगर आप भी हॉरर के साथ सस्पेंस वाली फिल्मों के शौकीन हैं। तो आपको राम गोपाल वर्मा की फिल्में जरूर देखनी चाहिए।

Ram Gopal Verma की फिल्म जिससे आज भी डरते है लोग

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) की गिनती उन डायरेक्टर्स में होती है। जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ के एक्टर्स के साथ भी काम किया है और कई एक्टर्स को पहचान दिलाई है। ऐसी ही एक फिल्म रात उन्होंने 1992 में बनाई थी।

बहुत पुरानी मूवी को अज भी देखकर लोग डर के मारे कांपने लग जाते है।  फिल्म में कई ऐसे सीन थे। जिन्हें देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए थे। फिल्म में रेवती ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

RGV की फिल्म रात को मिला था बेहतरीन रिस्पॉस

यहां हम बात कर रहे हैं राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) की साल 1992 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म ‘रात’ की, जो एक साउथ की सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म है। इसे अपने समय की सबसे पॉपुलर हॉरर फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्म में रेवती, ओम पुरी, अक्षित राठी और रोहिणी हट्टंगड़ी जैसे शानदार कलाकार हैं।

अपने दमदार निर्देशन और डरावने माहौल की वजह से यह फिल्म आज भी हॉरर प्रेमियों के बीच काफी मशहूर है। भले ही यह कोई बड़े बजट की फिल्म नहीं थी, लेकिन फिर भी इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।

क्या थी फिल्म रात की कहानी?

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) की इस फिल्म को अपने जबरदस्त सस्पेंस और कहानी की वजह से दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नए घर में शिफ्ट होता है। शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन जल्द ही वहां अजीबोगरीब घटनाएं होने लगती हैं।

घर में कुछ अलौकिक शक्तियां मौजूद होती हैं। जो परिवार के सदस्यों को डराने लगती हैं। फिल्म में एक भूतिया आत्मा की कहानी दिखाई गई है। जो घर में रहने वाले लोगों के लिए खतरा बन जाती है। जिसमें रेवती फंस जाती है।

यूट्यूब और इन OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं मूवी


फिल्म के डरावने बैकग्राउंड म्यूजिक, कैमरा वर्क और सस्पेंस ने इसे क्लासिक बना दिया। कई दर्शक आज भी इसे देखना पसंद करते हैं। अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं, तो फिल्म ‘रात’ आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो, जी5 और यूट्यूब पर उपलब्ध है।

जहां आप इसे हिंदी भाषा में देख सकते हैं। राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) की यह फिल्म अपनी सोची-समझी कहानी और डरावने माहौल की वजह से आज भी भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन हॉरर फिल्मों में गिनी जाती है।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे यह 2 खिलाड़ी, IPL की शानदार फॉर्म के बाद भी गंभीर नहीं देंगे मौका

Exit mobile version