Posted inबॉलीवुड

आखिरी समय में मिली एक्ट्रेस की लाश देखकर कांप उठे लोग, शरीर पर रेंग रही थीं चींटियां!

People-Were-Shocked-To-See-The-Dead-Body-Of-The-Actress-Found-At-The-Last-Moment-Ants-Were-Crawling-On-The-Body
People were shocked to see the dead body of the actress found at the last moment

Actress: फिल्म इंडस्ट्री जितनी चकाचौंध भरी है, उतनी ही अंधेरी भी. सिनेमा जगत में ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने शुरुआत में खूब सफलता हासिल की, लेकिन बाद में गुमनामी के अंधेरे में चले गए. इस वजह से कई कलाकारों ने अपना जीवन गरीबी में बिताया. इसी बीच आगे जानते हैं कौन है वो अभिनेत्री (Actress) जिसकी लाश देखकर लोगों की रूह कांप गई थी.

इस Actress की हालत हुई बेकार

Nisha Noor

हम बात कर रहे हैं 80 के दशक की अभिनेत्री (Actress) निशा नूर की. निशा ने अपनी खूबसूरती और अभिनय के दम पर बहुत जल्द ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल कर लिया था. कहा जाता है कि उस समय दक्षिण भारत का हर निर्देशक निशा के साथ फिल्म बनाना चाहता था. अभिनेत्री ने तमिल और मलयालम भाषाओं में कई सुपरहिट फिल्में की थीं, लेकिन एक समय ऐसा आया जब उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गईं.

अपनाना पड़ा वेश्यावृत्ति का रास्ता

शुरुआती सफलता के बाद, उनकी फ़िल्में कमज़ोर पड़ने लगीं. अभिनेत्री (Actress) का धीरे-धीरे क्रेज़ कम होने लगा और बाद में वे बेरोजगार हो गईं. इसके बाद, आर्थिक तंगी के चलते उन्हें वेश्यावृत्ति का रास्ता अपनाना पड़ा और यहीं से उनकी ज़िंदगी का बुरा दौर शुरू हुआ.

लेकिन एक समय ऐसा आया जब उन्हें भीख मांगकर गुज़ारा करना पड़ा. साल 2007, शहर नागूर, तमिलनाडु. एक दरगाह के पास से गुज़रते हुए, निशा के सौतेले भाई साहूर ने एक लावारिस महिला को बाहर बैठे देखा.

शरीर पर रेंग रहे थे कीड़े

इसके बाद अभिनेत्री (Actress) निशा दरगाह के बाहर बेहद बुरी हालत में पाई गईं और उन्हें पहचानना भी बेहद मुश्किल हो गया था. उसका शरीर बहुत कमज़ोर हो गया था. उसके शरीर पर कीड़े रेंग रहे थे. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहाँ जाँच से पता चला कि उसे एड्स है. 23 अप्रैल 2007 को निशा इस बीमारी से जंग हार गई और दुनिया को अलविदा कह गई.

Actress से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version