Posted inबॉलीवुड

पेटा ने Ranveer Singh से न्यूड फोटोशूट के लिए किया अनुरोध, लेटर में लिखा – उम्मीद हैं आप हमारे लिए भी पैंट्स….

पेटा ने Ranveer Singh से न्यूड फोटोशूट के लिए किया अनुरोध, लेटर में लिखा - उम्मीद हैं आप हमारे लिए भी पैंट्स....
पेटा ने Ranveer Singh से न्यूड फोटोशूट के लिए किया अनुरोध, लेटर में लिखा - उम्मीद हैं आप हमारे लिए भी पैंट्स....

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बीते कुछ दिनों से खबरों में छाए हुए हैं। उन्होंने पेपर मैगजीन के लिए एक न्यूड फोटोशूट करवाया था। जिस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। वहीं रणवीर (Ranveer Singh) का फोटोशूट कई लोगों को पसंद आया था तो वही कुछ लोग ऐसे भी थे जो एक्टर की इस तरह की तस्वीरों के सख्त खिलाफ थे।

जिसकी वजह से सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक जमकर बवाल हुआ था। इतना ही नहीं बल्कि रणवीर के खिलाफ देश के कई हिस्सों में केस भी दर्ज हो गया।

Ranveer Singh के फोटोशूट के खिलाफ हुआ विरोध

पेटा ने Ranveer Singh से न्यूड फोटोशूट के लिए किया अनुरोध, लेटर में लिखा – उम्मीद हैं आप हमारे लिए भी पैंट्स….

दरअसल बीते कुछ हफ्तों से रणवीर (Ranveer Singh) के खिलाफ सड़कों पर भी जमकर विरोध हो रहा हैं। लेकिन इस बीच रणवीरपूरे मामले पर चुप्पी साधे रहे और वो अब तक खामोश हैं। लेकिन एक बार फिर से रणवीर खबरों में छा गए हैं। क्योंकि फिर से एक्टर को ऐसे ही न्यूड फोटोशूट के लिए ऑफर मिला हैं। लेकिन आपको यह बात जान कर हैरानी होगी कि रणवीर (Ranveer Singh) को यह फोटोशूट किसी मैगज़ीन ने नहीं ऑफर किया हैं बल्कि यह एक संस्था ने ऑफर किया हैं। 

पेटा ने रणवीर सिंह को लिखा लेटर

पेटा ने Ranveer Singh से न्यूड फोटोशूट के लिए किया अनुरोध, लेटर में लिखा – उम्मीद हैं आप हमारे लिए भी पैंट्स….

बता दें कि पीपल ऑफर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (People for the Ethical Treatment of Animal/PETA) ने हाल ही में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को न्यूड फोटोशूट के लिए ऑफर किया हैं। पेटा ने बकायदा रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को एक लेटर लिखकर उन से न्यूड फोटोशूट की गुज़ारिश की हैं। बहराल अब उनका यह लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।

पेटा ने रणवीर से न्यूड फोटोशूट के लिए किया अनुरोध

पेटा ने Ranveer Singh से न्यूड फोटोशूट के लिए किया अनुरोध, लेटर में लिखा – उम्मीद हैं आप हमारे लिए भी पैंट्स….

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को पेटा की तरफ से लिखे गए लेटर में लिखा हुआ हैं कि,

 ‘‘पेटा की तरफ से आपको नमस्कार। हमने आपका पेपर मैगजीन के लिए करवाया गया फोटोशूट देखा।  उम्मीद करते हैं कि आप हमारे लिए भी अपनी पैंट्स कुर्बान करेंगे। जानवरों से प्यार प्रमोट करने के लिए क्या आप PETA के लिए न्यूड होंगे? इसकी टैगलाइन होगी “सभी जानवरों के पास एक जैसे ही पार्ट्स होते हैं।” उदाहरण के लिए हमने पामेला एंडरसन की एक फोटो साथ में अटैच की है।”

पेटा ने लेटर में बताया जानवरों का हाल

पेटा ने Ranveer Singh से न्यूड फोटोशूट के लिए किया अनुरोध, लेटर में लिखा – उम्मीद हैं आप हमारे लिए भी पैंट्स….

वहीं अपने लेटर में पेटा ने एक न्यूज़ आर्टिकल  का उदाहरण देते हुए बताया हैं कि,

 “जानवरों को किस तरह उनकी मां से दूर कर दिया जाता है और कैसे उन्हें पिंजरे में बंद कर के पेन किलर्स दी जाती हैं।”

इस लेटर के सामने आने के बाद अब सभी के नजरें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पर हैं। आने वाले दिनों में देखने वाली बात हैं कि रणवीर सिंह इस बार पेटा के लिए न्यूड फोटोशूट करवाते हैं या नहीं।

 

यह भी पढ़िये :

Ranveer Singh ने अपनी न्यूड तस्वीरों से मचाया तहलका, लोगों के मुंह रह गए खुले हुए|

Ranveer Singh ने अपने न्यूड फोटोशूट को ट्रोल किए जाने पर ट्रोलर्स पर निकाली अपनी भड़ास, कहा – ‘मेरा मन करेगा तो मैं 1000 लोगों के सामने….|

 

Exit mobile version