टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने अभिनय के दम पर घर -घर में पहचान बनायीं है। आज वो एक अच्छे मुकाम पर है। हाल में श्वेता ने अपनी बेटी पलक तिवारी का 20वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। बड़े ही अलग अंदाज़ में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी को जन्मदिन की बधाई दी है। इसी दौरान उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। पलक तिवारी ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
बर्थडे सेलिब्रेशन की शेयर की तस्वीरें
श्वेता तिवारी ने बहुत ही खूबसूरत कैप्शन भी लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो मेरी गुडलक चार्म…इसका दिल काफी बड़ा है। सीनियर तिवारी…।’ श्वेता तिवारी के इस पर पलक ने भी जवाब में लिखा, ‘लव यू जूनियर…।’ अपने इंस्टाग्राम पर पलक तिवारी ने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में पलक अपनी दोस्त के साथ काफी मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 20:)। इस दौरान पलक ने क्रीम कलर की शॉट ड्रेस में नजर आ रही हैं और काफी हॉट लग रही हैं।
सेलिब्रेशन के लिए चुना वेस्टर्न अटायर
कोरोना महामारी के चलते पलक ने घर पर बर्थडे सेलिब्रेशन किया है। सेलिब्रेशन के लिए वेस्टर्न अटायर को चुना और घर को बर्थडे ब्लून से सजाया गया है। इसी के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप कैरी किया और ओपन हेयर किया हुआ है। ओपन हेयर में पालक पर काफी शूट कर रहे थे। हाल ही में पलक ने अपनी मम्मी श्वेता तिवारी का जन्मदिन मनाया था।
बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं पलक
जल्द ही पलक बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म रोजी: द सैफरन चैप्टर में वह नजर आने वाली हैं। हाल ही में फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। विशाल मिश्रा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूसर्स में विवेक ओबेरॉय भी शामिल हैं। खबरो के अनुसार दिसंबर में काम शुरू किया जाएगा।