Posted inबॉलीवुड

एक्ट्रेस के होठों पर पिटबुल ने काटा, आनन-फानन में हुई सर्जरी, चेहरे पर आए 120 टांके

Pitbull Bites Tv Actress On Her Lips, She Gets 120 Stitches

TV Actress : टीवी की दुनिया में एक्टर और एक्ट्रेस के साथ कुछ ना कुछ घटित होता रहता है। ऐसे में सीन शूट करते वक्त कुछ दुर्घटना का शिकार हो जाते है। जिससे उनके फैंस काफी परेशान हो जाते है। वहीं अब एक एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ है। जिससे उनके फैंस काफी चिंतित हो गए है। दरअसल इस टीवी एक्ट्रेस (TV Actress) को एक पिटबुल ने काटा है और वो भी होठों पर, जिसके चलते उनके 120 टाँके आए है।

TV Actress को पिटबुल ने काटा

दरअसल हम बात कर रहे है टीवी एक्ट्रेस (TV Actress) और बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल की। उनके साथ ही ये घटना घटित हुई है। सना मकबूल की खूबसूरती की हर कोई तारीफ करता रहता है। लेकिन इसे भी किसी की बुरी नजर लग चुकी है और अब सना मकबूल के चेहरे की हालत बदली हुई नजर आती है।

कुत्ते के काटने से होठों पर आए 120 टांके

दरअसल एक्ट्रेस (TV Actress) ने ये खुलासा बिग बॉस ओटीटी 3 के मंच पर किया था। एक्ट्रेस ने शो के अंदर ही अपने बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया। शो में बात करते हुए सना ने बताया कि एक कुत्ते ने उन्हें होंठ पर काट लिया था। जिसकी वजह से उन्हें 120 टांके लगाने पड़े और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। शो की कंटेस्टेंट पॉलोमी दास से बात करते हुए सना ने अपने साथ हुई भयानक घटना का जिक्र किया। जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

साल 2020 में सना के साथ हुआ था हादसा

खतरों के खिलाड़ी में जाने से पहले भी टीवी एक्ट्रेस (TV Actress)(TV Actress) ने एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने बताया था की साल 2020 में एक कुत्ते ने उनके चेहरे पर काट लिया था, खासकर होंठ पर, जिसकी वजह से उनकी स्किन फट गई थी। इसके बाद उन्हें प्लास्टिक सर्जरी और ग्राफ्टिंग करानी पड़ी थी।

सना मकबूल कहती हैं, ‘कोरोना काल में मेरे साथ कई चीजें हुईं। मैंने 9 महीने तक काफी संघर्ष किया। उन चीजों से बाहर निकल पाना मेरे लिए काफी मुश्किल हो गया था। मेरी पूरी जिंदगी बदल गई।’

सना कईं शो में आ चुकी है नजर

टीवी एक्ट्रेस (TV Actress) सना कहती हैं, ‘कोरोना काल में एक कुत्ते ने मेरे होंठ काट लिए थे. मेरे होंठ पर 121 टांके लगे थे। इस बात से मेरा दिल आज भी दुखता है।’ सना की ये बात सुनकर सभी घरवाले शॉक्ड हो जाते हैं। वहीं रणवीर शौरी भी कहते हैं, ‘ये बहुत भयानक था।’

सना के करियर की बात करें तो टीवी एक्ट्रेस (TV Actress) ने ‘कितनी मोहब्बत 2’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘आदत से मजबूर’ जैसे कई शोज में काम किया है। वह साल 2021 में ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में भी नजर आई थीं।

यह भी पढ़ें : साध्वी बनने से पहले ममता कुलकर्णी ने ब्लैक बिकनी में करवाया फोटोशूट, दुनिया में मचा बवाल

Exit mobile version