Poonam Pandey: दिल्ली की प्रतिष्ठित लव कुश रामलीला कमेटी ने अभिनेत्री पूनम पांडे (Poonam Pandey) को मंदोदरी का किरदार निभाने से हटा दिया है. यह निर्णय विभिन्न धार्मिक संगठनों और समाजिक समूहों द्वारा की गई आपत्तियों के बाद लिया गया है. इसी बीच चलिए आगे जानते हैं कौन बनेगी नई मंदोदरी?
विवाद की शुरुआत और विरोध
पूनम पांडे (Poonam Pandey) को रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार सौंपे जाने के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था. विश्व हिंदू परिषद (विहिप), भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.), और साधु-संत समाज ने इस निर्णय पर कड़ी आपत्ति जताई थी. उनका कहना था कि पूनम पांडे की पूर्व की विवादास्पद छवि के कारण उन्हें इस पवित्र मंच पर स्थान देना समाज में गलत संदेश देगा.
Also Read…साल 2025 के लिए भारत के ODI कैप्टन-वाइसकैप्टन घोषित, ये 2 खिलाड़ियों के पास बादशाहत
लव कुश रामलीला कमेटी का निर्णय
लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इस निर्णय की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समाज के विभिन्न वर्गों से आई आपत्तियों के कारण यह कदम उठाया गया. उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य धार्मिक और सांस्कृतिक मर्यादाओं की रक्षा करना है, और इस निर्णय से हम समाज की भावनाओं का सम्मान कर रहे हैं।”
Poonam Pandey का प्रतिक्रिया
पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने इस निर्णय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इस भूमिका के लिए पूरी तरह से समर्पित थीं और उन्होंने इसके लिए नवरात्रि के नौ दिनों का व्रत भी रखा था. उन्होंने कहा, “मैं इस अवसर से बहुत खुश थी और यह पात्र मेरे जीवन को एक मर्यादित दिशा में ले जाने वाला था.”
नई मंदोदरी कौन बनेगी?
अब यह सवाल उठ रहा है कि लव कुश रामलीला में मंदोदरी का किरदार कौन निभाएगा? मेजर शालू वर्मा अब अभिनेत्री पूनम पांडे की जगह मंदोदरी का किरदार निभाएंगी. रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार और महासचिव सुभाष गोयल ने बताया कि समिति के निमंत्रण पर पूनम पांडे ने मंदोदरी का किरदार निभाने के लिए हामी भर दी है.