Posted inबॉलीवुड

‘Adipurush’ के लिए प्रभास ने ली मोटी रकम, कृति सेनन और सैफ अली खान ने भी चार्ज की बड़ी फीस

'Adipurush' के लिए प्रभास ने ली मोटी रकम, कृति सेनन और सैफ अली खान ने भी चार्ज की बड़ी फीस
'Adipurush' के लिए प्रभास ने ली मोटी रकम, कृति सेनन और सैफ अली खान ने भी चार्ज की बड़ी फीस

साउथ सुपरस्टार प्रभास और और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) इस समय सुर्खियों में छाई हुई है। इस का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ था। जिसमें प्रभास (Prabhas) राम की भूमिका में नजर आए तो वहीं सैफ रावण के किरदार में दिखाई दें रहे है।

लेकिन फिल्म का टीजर आने के बाद से सभी फिल्म की किरदारों की फीस जानने के लिए बेहद उत्साहित है। चलिए तो आज हम आपको इस लेख के जरिये फिल्मी किरदारों की फीस के बारे में आपको बताते हैं।

Adipurush में प्रभास ने निभाई मुख्य भूमिका

‘Adipurush’ के लिए प्रभास ने ली मोटी रकम, कृति सेनन और सैफ अली खान ने भी चार्ज की बड़ी फीस

दरअसल फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ की अपार सफलता के बाद प्रभास साउथ के सबसे मंहगे सितारें बन गए थे। वहीं उन्होंने इस बार ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के लिए मेकर्स के आगे 100 करोड़ रूपये की फीस की डिमांड रखी थी और मेकर्स ने भी उनकी इस बात को मान लिया। बता दें कि प्रभास इस फिल्म में राम की मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

सैफ अली खान ने ली भारी भरकम फीस

‘Adipurush’ के लिए प्रभास ने ली मोटी रकम, कृति सेनन और सैफ अली खान ने भी चार्ज की बड़ी फीस

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में जानकी के किरदार में नजर आने वाली है और वह इस फिल्म के लिए लगभग 3 करोड़ रूपये ले रही हैं। वहीं टीजर आने के बाद सबसे ज्यादा ध्यान अपनी ओर खींचने वाले रावण के किरदार के लिए सैफ अली खान (Saif Ali Khan) 12 करोड़ रुपये की फीस लें रहे हैं। हालांकि उन्हें इस रोल के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है। क्योंकि दर्शकों को उनका लुक पंसद नहीं आया हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

‘Adipurush’ के लिए प्रभास ने ली मोटी रकम, कृति सेनन और सैफ अली खान ने भी चार्ज की बड़ी फीस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 450 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को टुडी, थ्रीडी, थ्रीडी आईमैक्स जैसे फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। जिसकी वजह से दर्शकों को भी इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार हैं। बता दें कि यह फिल्म 12 जनवरी 2023 सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 

 

यह भी पढ़िये :

आदिपुरुष में Saif Ali Khan के रावण लुक पर रामायण की ‘सीता’ ने दिया रिएक्शन, कहा – “रावण मुगल जैसा नहीं होना चाहिए….|

‘आदिपुरुष’ में Saif Ali Khan का लुक देख यूजर्स हुए नाराज़, कहा – “रावण है या मुगल शासक…..|

Exit mobile version