Posted inबॉलीवुड

कालीन भैया की नौकरानी राधा रियल लाइफ में है बेहद हॉट और बोल्ड, देखें तस्वीरें

कालीन भैया की नौकरानी राधा रियल लाइफ में है बेहद हॉट और बोल्ड, देखें तस्वीरें

कुछ दिनों पहले वेब सीरीज मिर्जापुर 2  अमेजन प्राइम पर रिलीज कर दी गई है. फिर से इस वेब सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. मिर्जापुर के पहले सीजन को भी काफी पसंद किया गया था. पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुगल, विजय वर्मा, कुलभूषण खरबंदा मुख्‍य भूमिकाओं में हैं,लेकिन इस बार महिला किरदारों ने भी खूब ध्‍यान खींचा है. पहले सीरीज़ में महिलाएं डरी सहमी दिखी थी, तो इस सीजन में उन्‍होंने अत्‍याचार के खिलाफ आवाज उठाई है. चाहे वह कालीन भैया की पत्‍नी बीना हो या उनकी नौकरानी राधा.

मिर्जापुर 2’ की हर एक्ट्रेस को आप लगभग पहचानते ही हैं, लेकिन हम आपको उस फीमेल एक्‍ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्‍हें आप शायद ज्‍यादा नहीं जानते होंगे. ‘मिर्जापुर ’ में कालीन भइया की नौकरानी राधा की चर्चा हो रही है,लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि डरी सहमी नजर आने वाली राधा  यानि की प्रशंसा शर्मा असल जिंदगी में बेहद बोल्‍ड हैं. यहां देखें तस्वीरें…..

झारखंड में हुई पैदा

प्रशंसा शर्मा की इंस्‍टाग्राम पर मौजूद तस्वीरों को देखने से ये साफ पता चलता है कि वह बेहद सुंदर और बोल्‍ड हैं, जो लड़की पूरी सीरीज़ में डरकर रहती है, उनकी कई तस्वीरों को देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि ये वही प्रशंसा हैं, जो मिर्जापुर में राधा के रोल में दिखाई दी हैं. बता दें कि प्रशंसा शर्मा झारखंड में पैदा हुई हैं.

 

Goatbait और Office Vs. Office में कर चुकी है काम

उन्‍होंने देहरादून से अपनी पढ़ाई की है. प्रशंसा शर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से दर्शनशास्त्र में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है. इसके बाद वह मुंबई आ गईं. प्रशंसा को पहचान ‘मिर्जापुर’ से मिली, लेकिन इससे पहले वो फिल्म Goatbait  और Office Vs. Office में काम  कर चुकी हैं. मिर्जापुर’ में कालीन भइया की नौकरानी राधा की चर्चा हो रही है.

वही नौकरानी जो पूरी सीरीज में डरी डरी नजर आती है, मुन्ना त्रिपाठी और सत्यानंद त्रिपाठी उसका शोषण करते हैं, लेकिन अंत में वह बदला लेती है.

 

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

चयन बोर्ड द्वारा इस पुराने नियम से होगी 15508 शिक्षकों की भर्ती, लाहौर तक की डिग्री होगी मान्य |

कमलनाथ ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को कहा कुत्ता… जुबानी जंग जारी |

सरदार पटेल की कंगना ने की तारीफ़, गांधी और नेहरु पर साधा निशाना |

महेश भट्ट ने बताया क्यों उन पर झूठे आरोप लगा रही हैं लवीना लोध |

विकास दुबे को पकड़वाना मंदिर के पुजारी के लिए बना मुसीबत, बताई व्यथा |

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Exit mobile version