Prakash Raj: पिछले काफी समय से हिंदी भाषा को लेकर दक्षिण भारत में मतभेद देखने को मिल रहा है। तमिलनाडु में केंद्र की नई शिक्षा नीति में त्रि-भाषा सूत्र को लेकर बवाल जारी है। अब इसमें आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी कूद पड़े हैं। जिसे लेकर एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने हिंदी भाषा पर हाल ही में की गई टिप्पणियों के लिए पवन कल्याण पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए अपना पक्ष रखते हुए पवन कल्याण पर हिंदी थोपने का आरोप लगाया है।
एक्टर Prakash Raj ने पवन कल्याण पर साधा निशाना
अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) ने शनिवार को अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर आंध्रप्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की जमकर आलोचना की और उन पर दूसरों पर हिंदी थोपने का आरोप लगाया। एक्टर प्रकाश ने अपने पोस्ट में लिखा, “अपनी हिंदी भाषा हम पर मत थोपिए। यह किसी दूसरी भाषा से नफरत करने के बारे में नहीं है, यह हमारी मातृभाषा और हमारी संस्कृतिक पहचान को आत्मसम्मान के साथ बचाने के बारे में है। कोई, कृपया पवन कल्याण को यह समझाए गारू।”
Prakash Raj ने किया हिंदी भाषा का समर्थन
एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) की यह प्रतिक्रिया पवन कल्याण के हाल ही में काकीनाडा के पीथमपुरम में जन सेना पार्टी के 12वें स्थापना दिवस समारोह में दिए भाषण के जवाब में आई है। पवन कल्याण ने राज्य में हिंदी थोपने के संबंध में तमिलनाडु के राजनेताओं की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने बताया कि ये नेता हिंदी का विरोध करते हैं, लेकिन वह वित्तीय लाभ के लिए तमिल फिल्मों को हिंदी में डब करने की अनुमति देते हैं। मुझे समझ नहीं आता कि कुछ लोग संस्कृत की आलोचना क्यों करते हैं। तमिलनाडु के राजनेता हिंदी का विरोध करते हैं जबकि वित्तीय लाभ के लिए अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करने की अनुमति देते हैं? वो बॉलीवुड से पैसा चाहते हैं लेकिन हिंदी को स्वीकार करने से इनकार करते हैं। यह किस तरह का तर्क है?
इन फिल्मों में नजर आएंगे Prakash Raj
दरअसल, एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार नई शिक्षा नीति के माध्यम से हिंदी थोपने का आरोप लगा रही है। इसे लेकर स्टालिन और डीएमके के नेता लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। केंद्र की ओर से भी लगातार इस विवाद पर जवाब दिया जा रहा है। वहीं एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार दलपति में देखा गया था। उनके आगामी कार्यों में रेट्रो, वीरा धीरा सूरन, ठग लाइफ, इडली कढ़ाई और कुली जैसी फिल्में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: 2025 के बाद देश में हर जगह होगा मुस्लिमों का राज, बाबा वेंगा ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी