Prakash Raj: साउथ फिल्मों से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले प्रकाश राज को कौन नहीं जानता है। जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हंसाया भी और रुलाया भी साथ ही अपनी खलनायकी से डराया भी। एक्टर अलग-अलग शैलियों में 400 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं।
एक मिडिलक्लास फैमिली में जन्में और पले-बढ़े प्रकाश राज (Prakash Raj) ने आगे बढ़ने और एक सफल अभिनेता और राजनीतिज्ञ बनने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में प्रकाश राज जितने सफल रहे उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही उतार-चढाव रही।
5 साल के बेटे के निधन से टूट गए थे Prakash Raj
प्रकाश राज (Prakash Raj) ने साउथ एक्ट्रेस ललिता कुमारी से साल 1994 में शादी रचाई थी। इसके बाद ये दोनों अपने हंसते-खेलते परिवार में बेहद खुश थे। इनकी दो बेटियां (मेघना, पूजा) और एक बेटा सिद्धू था। फिर अचानक एक्टर की जिंदगी में एक ऐसा तूफान आया कि जिससे सबकुछ तबाह हो गया।
साल 2004 में उनके 5 साल के बेटे का निधन हो गया। पतंग उड़ाते हुए ऊंचाई से गिरने की वजह से सिद्धू को गहरी चोटें आईं। कुछ महीनों तक तो सिद्धू ने सर्वाइव किया, लेकिन बाद में उनका निधन हो गया। जिससे एक्टर बुरी तरह टूट गए।
Prakash Raj ने पत्नी से ले लिया तलाक
बेटे के जाने का असर प्रकाश राज (Prakash Raj) और उनकी पत्नी के रिश्ते पर भी पढ़ा। दोनों ने अपना रिश्ता बचाने की कई कोशिशें की लेकिन शादी के 15 साल बाद यानी साल 2009 में दोनों ने तलाक ले लिया। जिसके बाद एक्टर ने अगले ही साल कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से शादी कर ली। इन दोनों की मुलाकात तभी हुई थी जब एक्टर का तलाक चल रहा था।
इसके बाद 50 साल की उम्र में वो एक बार फिर बेटे के पिता बने। एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि कैसे उन्होंने अपनी दूसरी शादी की बात अपनी बेटियों को बताई। उन्होंने कहा था, “मैं अपनी जिंदगी वैसे ही जीता हूं जैसे मैं हूं और मैं झूठ नहीं बोलना चाहता था इसलिए मैंने अपनी बेटियों को बैठाया और उन्हें समझाया कि मैं तलाक क्यों लेना चाहता हूं, जबकि लता मुझे जाने नहीं देना चाहती थीं।”
बेटे की खुशी के लिए रचाई दोबारा शादी – Prakash Raj
बता दें कि प्रकाश राज (Prakash Raj) ने 24 अगस्त को पोनी वर्मा के साथ अपनी 11वीं शादी की एनिवर्सरी का जश्न और भी शानदार तरीके से मनाया था क्योंकि उनका बेटा वेदांत अपने माता-पिता की शादी का गवाह बनना चाहता था। उन्होंने खुशी-खुशी अपने बेटे की रिक्वेस्ट मानी और दोनों ने दोबारा शादी की।
प्रकाश ने इस खास मौके की तस्वीरें ट्वीट कीं और फैंस को अपनी और पोनी की दोबारा शादी के पीछे की कहानी बताई। एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “हमने आज रात फिर से शादी की…क्योंकि हमारा बेटा वेदांत इसका गवाह बनना चाहता था।”
ये भी पढ़ें: ‘बाबा निराला’ की ‘बबीता’ ने इस वेब सीरीज में दिया सबसे धांसू सीन, देखकर आश्रम के बोल्ड सीन भी भूल जाएंगे आप