साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash) अपनी खूबसूरती के साथ अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत कन्नड़ फिल्म ‘पोर्की’ से की थी।
इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु फिल्मों में भी कई फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस आज भी सिनेमा जगत में एक्टिव हैं। लेकिन इन दिनों प्रणिता (Pranitha Subhash) अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं।
Pranitha Subhash ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
दरअसल हंगामा 2 (Hungama 2) फेम एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash) ने अपने सोशल मीडिया अंकाउट पर अपने पति के साथ कुछ फोटोज शेयर की थी। इस तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने पति के चरणों में पूजा करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रणिता सुभाष को ट्रोल करना शुरू कर दिया हैं। जिसके बाद एक्ट्रेस ने ऐसे में सामने आकर अब ट्रोलर्स को कारारा जवाब दिया हैं।
अपने रीति रिवाजों से जुड़ी हुई हैं प्रणिता
बता दें कि अपने पति के चरणो की पूजा को लेकर ट्रोल करने पर प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash) ने चुप्पी तोड़ते हुए। हाल ही में अपने इंटरव्यू में अपनी बात रखी हैं। उन्होंने ट्रोल करने वालों को कहा हैं कि,
”मैं एक पारिवारिक फैमिली से नाता रखने वाली लड़की। पेशे से ग्लैमर की दुनिया में बेशक हूं मैं लेकिन इसका मतबल ये नहीं है कि मैं अपने संस्कारों को भूल जाऊं। मैं अपने रीति रिवाजों में काफी विश्ववास रखती हूं, मैंने अपने पति की लंबी आयु के लिए इस वर्त को रखा था। अपने धर्म और मान्यताएं को फॉलो करने में कोई हर्ज नहीं हैं। आधुनिक युग में सोच को तब्दील करने का मतलब ये नहीं होता है कि आप अपने संस्कारों और कल्चर को भूला दें। मेरे हिसाब से इस विषय पर डिबेट करना सही नहीं हैं।”
प्रणिता ने बिजनेस मैन से की शादी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash) हमेशा ही अपनी निजी जिंदगी की वजह से खबरों में छाई रहती हैं। उन्होंने साल 2021 में मशहूर बिजनेस मैन नितिन राजू से शादी की थी। इसके बाद उन्होंने इसी साल एक बेटी को जन्म दिया हैं। जिसका नाम एक्ट्रेस ने ‘अरहा’ रखा हैं।
यह भी पढ़िये :
साउथ की सुपरस्टार Nayanthara ने अपने फैंस को दी खुशखबरी, इस दिन शादी के बंधन में बंधेगी एक्ट्रेस|