बालिका बधु को इंसाफ दिलाने में पाई-पाई को मोहताज हुए माता-पिता, एक कमरे में जिंदगी बिताने को हुए मजबूर

छोटे पर्दे पर काफी कम समय में ही अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ने सिर्फ 25 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. 2016 में उन्होंने आत्महत्या कर ली, लेकिन अपने पीछे कई ऐसे सवाल छोड़ गईं, जिनके जवाब आज भी लोग जानने की कोशिश कर रहे हैं.

1 अप्रैल 2016 में एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की मौत की खबर सबके लिए सदमे से भरी थी. उनकी मौत पर किसी का भी विश्ववास करना मुश्किल हो गया था.  प्रत्यूषा की मौत से उनके माता पिता की पूरी दुनिया बदल गई है और आज कोई जानने वाला नहीं है कि कैसा है प्रत्यूषा का परिवार? और किस हाल में उनके माता पिता अपना जीवन यापन करने के लिए मजबूर हो गए हैं.

आर्थिक तंगी से जूझ रहा है बालिका बधू का परिवार

बालिका बधु को इंसाफ दिलाने में पाई-पाई को मोहताज हुए माता-पिता, एक कमरे में जिंदगी बिताने को हुए मजबूर

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में प्रत्युषा के माता-पिता ने अपनी खराब स्थितियों एवं मुश्किलों से घिरी जीवन के बारे में चर्चा की है. उन्होंने अपना दुख जाहिर करते हुए बताया कि उनकी बेटी की मौत उनके लिए किसी तूफान से कम नहीं थी जो अपने साथ सबकुछ लेकर चला गया.

अपनी बेटी के कारण हम अर्श से फर्श पर आ गए हैं. आज वो एक कमरे के घर में जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं, क्योंकि प्रत्यूषा ही उनके जीवन का सहारा थीं और आर्थिक तंगी की वजह से उन्हें काफी कर्ज लेना पड़ा है, जिसे अब चुकाना उनके लिए बड़ी चुनौती बन गया है.

बता दें कि जल्दी ही बालिका वधू का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है. बालिका वधू के पहले सीजन में भी इस धारावाहिक को काफी लोकप्रियता मिली थी, इसमें छोटी आनंदी का किरदार अविका गौर ने निभाया और बड़ी आनंदी का किरदार प्रत्युषा ने निभाया था. इस धारावाहिक के सभी कलाकारों को लोगों का बहुत प्यार मिला था.

एक्ट्रेस के इंसाफ की लड़ाई लड़ रहा है परिवार

बालिका बधु को इंसाफ दिलाने में पाई-पाई को मोहताज हुए माता-पिता, एक कमरे में जिंदगी बिताने को हुए मजबूर

खबरों के अनुसार अभिनेत्री ने आत्महत्या की थी लेकिन उनके माता-पिता का कहना है कि उनकी हत्या हुई थी. आज भी प्रत्यूषा बनर्जी के माता-पिता उनको इंसाफ दिलाना चाहते हैं और उसके लिए वह कोर्ट में केस भी लड़ रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान प्रत्यूषा के माता-पिता ने बताया कि केस लड़ते-लड़ते उनकी हालत बहुत खराब हो चुकी है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि इनकी मौत दम घुटने के कारण हुई है. प्रत्यूषा बनर्जी के माता-पिता ने उनकी हत्या का आरोप उनकी बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के ऊपर लगाया था. उन्होंने कहा था कि प्रत्युषा बनर्जी को राहुल राज सिंह ने हीं आत्महत्या के लिए विवश किया है, लेकिन राहुल राज सिंह की कोर्ट से अग्रिम जमानत पर रिहाई मिल गई थी. हाल ही में राहुल राज सिंह, अभिनेत्री सोनाली शर्मा के साथ शादी कर चुके हैं.

"