4.एंड्रिया जेरेमिया (Andrea Jeremiah)
अनिरुद्ध रविचंदर (Anirudh Ravichander) और एंड्रिया जेरेमिया (Andrea Jeremiah) की लिप लॉक की तस्वीरें भी लीक हुई थीं, जब युवा संगीतकार फिल्म जगत में प्रवेश कर रहे थे। दोनों की लिप-लॉक करते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं। जिसने साउथ इंडस्ट्री में हंगामा मचा दिया था। हालांकि, दोनों ने अब अतीत को पीछे छोड़ दिया है। कहा जाता है कि अब वह दोनों सिर्फ दोस्त हैं।