6.रंजीता (Ranjitha)
90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर कई लोगों को आकर्षित करने वाली साउथ एक्ट्रेस (South Actress) रंजिता (Ranjitha) ने अपने कथित स्कैंडल से सभी को चौंका दिया था। दरअसल,नित्यानंद (Nityanand) के साथ आपत्तिजनक स्थिति में उनकी कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं। इसके बाद इंटरनेट पर बवाल मच गया था। इस स्कैंडल के बाद अभिनेत्री कुछ दिनों के लिए छिप गई और फिर कथित तौर पर शिकायत दर्ज कराई और दावा किया कि तस्वीर में दिख रही लड़की वह नहीं थी।