Posted inबॉलीवुड

इस एक्टर की मर्दानगी पर उठे सवाल, 16 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद भी नहीं मिला सुख……..

इस एक्टर की मर्दानगी पर उठे सवाल, 16 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद भी नहीं मिला सुख........

Actor: बॉलीवुड का एक ऐसा (Actor) है जो फिल्मों के साथ-साथ टीवी शोज में भी पॉपुलर है. उन्होंने ‘कानून’, ‘नीम नीम शहद शहद’, ‘कभी-कभी’, ‘चंद्रकांता’, ‘आंधियां’ और ‘निकाह’ जैसी कई फिल्मों और शोज में काम किया है. यह अभिनेता अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहा है. वह एक अभिनेत्री के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे और उसने किसी और से शादी कर ली. आइए जानें कौन हैं वो एक्टर्स जिनकी मर्दानगी पर सवाल उठ चुके हैं. जो 16 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद भी खुशी नहीं पा सके.

इस Actor के मर्दानगी पर उठे सवाल

Actor Deepak Parashar

हम जिस (Actor) की बात कर रहे हैं उनका नाम दीपक पाराशर है. दीपक अब अकेले ही अपनी जिंदगी जी रहे हैं. दीपक इससे पहले मिस्टर इंडिया बन चुके हैं. मिस्टर इंडिया बनने के बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और उसके बाद फिल्मों में कदम रखा. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और लोगों के बीच लोकप्रिय हुए.

उसके बाद वह ‘बिग बॉस 1’ का भी हिस्सा बने. वहां से उनकी मर्दानगी पर सवाल उठने लगे. ‘बिग बॉस 1’ के बाद दीपक को लोग होमोसेक्शुअल कहने लगे थे. लोग उनकी मर्दानगी पर सवाल उठा रहे थे. इसके बाद एक इंटरव्यू में दीपक ने कहा था कि अपनी सेक्शुअलिटी प्रूफ करने के लिए उन्हें देश की हर महिला के साथ सोना पड़ेगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकते.

Also Read: PSL बना इंडिया का गली क्रिकेट, प्राइज के नाम पर खिलाड़ी को थमाया 200 वाला खिलौना…..

इन एक्ट्रेस के संग था अफेयर

Deepak Parashar Relation

दीपक पाराशर के अफेयर्स भी खूब चर्चा में रहे. वह अनीता रेड्डी और जीनत अमान के साथ भी रिलेशनशिप में रहे. लेकिन वह उनसे शादी नहीं कर पाए. (Actor) इंडस्ट्री से किसी से शादी नहीं करना चाहते थे. साथ ही उनकी मां भी इंडस्ट्री से बहू लाने के पक्ष में नहीं थीं. जिसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया.

शादी के बाद भी मिला धोखा

Actor Wife

(Actor) ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बताया था. एक्टर की पत्नी सरिता उनकी फैन थीं और ऑटोग्राफ लेने के लिए अपनी मां के साथ सेट पर आई थीं. ऑटोग्राफ के बाद जब सरिता की मां ने दीपक से उनकी पत्नी के बारे में पूछा तो एक्टर ने बताया कि उनकी अभी शादी नहीं हुई है.सरिता की मां ने अपनी बेटी की शादी का प्रस्ताव रखा. दो महीने बाद शादी हुई और सरिता ने एक बेटी को जन्म दिया, लेकिन मेरी एक्सीडेंट की वजह से शादी ढाई साल बाद ही खत्म हो गई.

दीपक पाराशर ने इंटरव्यू में बताया कि दुर्घटना के कारण वह व्हीलचेयर तक ही सीमित हो गए थे जिसके बाद उनकी पत्नी ने उनके साथ नहीं रहने का फैसला किया. सरिता गहने और बेटी लेकर चली गई. दीपक अभी भी अपनी बेटी की तलाश कर रहे हैं. एक्टर को नाव दुर्घटना में गंभीर चोटें आई थी.

16 साल तक रहें लिव इन में

दीपक पाराशर के मुताबिक उनकी पत्नी सरिता ने उनसे सिर्फ ग्लैमर के लिए शादी की थी. इसलिए दुर्घटना के बाद वह उन्हें छोड़कर चली गईं. अभिनेता दोबारा शादी नहीं करना चाहते थे, लेकिन नीरजा नाम की एक तलाकशुदा बिजनेस वुमन के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों 16 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. 2020 में नीरजा की कैंसर के कारण मौत हो गई. फिलहाल 72 साल की उम्र में दीपक पाराशर तन्हाई जिंदगी बिता रहे हैं.

Also Read: रोहित शर्मा की वजह से बर्बाद हो रहा इंडिया के सबसे टैलेंटेड खिलाड़ी का करियर, जिसने लगाए हैं 13 शतक

Exit mobile version