बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। अक्सर अभिनेत्री का नाम विवादों में भी जुड़ चुका हैं। राधिका आप्टे ने बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपने अभिनय से दबदबा बनाया हैं। लोग उनकी अदाकारी के फैन हैं। हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू के कारण राधिका आप्टे (Radhika Apte) फिर से चर्चाओं में आ गई हैं।
राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने अपने दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया हैं कि उन्हें बॉलीवुड में आने के लिए सर्जरी करवाने के लिए कहा गया था।
Radhika Apte ने बॉलीवुड में एंट्री करने पर किए खुलासे
दरअसल, एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने हाल ही में एक मीडिया चैनल को दिए अपने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा हैं कि, बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए अपनी उन्हें अपने चेहरे की और नाक की सर्जरी करवाने के लिए कहा गया था और साथ ही ब्रेस्ट इंप्लांट कराने का आइडिया भी दिया गया था।
Radhika Apte पर सर्जरी के लिए बनाया गया था दवाब
राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने अपने इस इंटरव्यू में यह भी कहा कि,
”मेरे पास पहले ये दबाव था। जब मैं नई थी तब मुझे अपनी बॉडी और चेहरे पर बहुत सारा काम करने के लिए कहा गया था। ‘पहली मुलाकात में मुझे अपनी नाक बदलने के लिए कहा गया था। फिर मुझे अपने पैरों के लिए कुछ करने के लिए कहा गया. इसके बाद फेस के लिए.’ राधिका ने आगे कहा, ‘मुझे अपने बालों को कलर करवाने में 30 साल लग गए। मैंने सब कुछ टाल दिया। मैंने कभी इसका दबाव महसूस नहीं किया। सच में, मुझे गुस्सा आ रहा था और इन चीजों ने मुझे अपनी बॉडी से और भी ज्यादा प्यार करने में मदद की। मेरी बॉडी जैसी है, मैं उससे वैसे ही प्यार करती हूं।”
इस ओटीटी फिल्म में जल्द दिखाई देंगी Radhika Apte
राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने अपनी बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे करते हुए बताया कि, मैं ऐसा बोलने वाले लोगों से थक चुकी हूं इसलिए अब ऐसी बातें मुझ पर कोई असर नहीं करती हैं। वहीं बात करें राधिका आप्टे के वर्कफ्रन्ट की तो, वे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फॉरेंसिक’ के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म जल्द ही रिलीज की जाएगी साथ ही इस फिल्म में राधिका के साथ विक्रांत मैसी और प्राची देसाई लीड रोल में दिखाई देंगे। ये फिल्म जी5 (ZEE5) पर 24 जून को रिलीज की जाएगी।