Posted inबॉलीवुड

राज अनादकट के TMKOC छोड़ने के बाद, क्या अब टप्पू की जगह बिट्टू देंगा दिखाई?

राज अनादकट के Tmkoc छोड़ने के बाद, क्या अब टप्पू की जगह बिट्टू देंगा दिखाई?
राज अनादकट के TMKOC छोड़ने के बाद, क्या अब टप्पू की जगह बिट्टू देंगा दिखाई?

टीवी जगत का मशहूर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) कई सालों से दर्शकों का मंनोरजन कर रहा हैं। कोई भी किसी भी उम्र का क्यों ना हो पर उसको यह सीरियल देखना बेहद पसंद हैं। लेकिन एक के बाद एक पुराने कलाकरों के शो से बाहर जाने के बाद से यह शो अपना चार्म खोता हुआ नजर आ रहा हैं।

जिसके बाद लोगों का रूझान बनाए रखने के लिए मेकर्स ने शो में नए कलाकारों की एंट्री करवाकर इसकी भरपाई करना शुरू कर दिया हैं।

शो में नए किरदार ने ली एंट्री

राज अनादकट के Tmkoc छोड़ने के बाद, क्या अब टप्पू की जगह बिट्टू देंगा दिखाई?

हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) में एक नए किरदार नट्टू काका (Nattu Kaka) की एंट्री हुई थी। उसके बाद एक और नए किरदार ने शो में एंट्री ली हैं जिसका नाम हैं बिट्टू। अब ऐसे में लोगों के दिमाग में यह सवाल आ रहा हैं कि, शो में टप्पू की जगह बिट्टू लेने वाला है। क्योंकि बीते कुछ समय पहले ही खबरें छाई हुई थी कि राज अनादकट ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले हैं, जिसकी वजह  से उन्होंने शो को अलविदा कह दिया हैं।

शो में बिट्टू ले सकता हैं टप्पू की जगह

राज अनादकट के Tmkoc छोड़ने के बाद, क्या अब टप्पू की जगह बिट्टू देंगा दिखाई?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) में हाल ही में गोकुलधाम सोसायटी में एक नए किरदार की एंट्री हुई हैं, जो सोढ़ी के दोस्त का बेटा बताया जा रहा है। वह सब के साथ सोसायटी में ही रहने वाला हैं। ऐसे में अब कयास लगाया जा रहा हैं कि बिट्टू को टप्पू की जगह ही लाया गया है। क्योंकि बिट्टू  की उम्र भी टप्पू  के बराबर ही हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में शो में क्या बदलाव देखने को मिलते हैं।

राज अनादकट बॉलीवुड में करने वाले हैं डेब्यू

राज अनादकट के Tmkoc छोड़ने के बाद, क्या अब टप्पू की जगह बिट्टू देंगा दिखाई?

अगर आप तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) वैसे एक दिन भी बिना मिस करें देखते हैं तो आपको तो ही मालूम होगा की काफी समय से टप्पू (Tappu) का किरदार शो से गायब हैं। हालांकि शो में यह भी दिखाया गया हैं कि टप्पू अपनी पढ़ाई के लिए मुंबई गया हुआ हैं। अब ऐसे में शो के मेकर्स कुछ भी कहें लेकिन यह बात भी पक्की हैं कि राज अनादकट ने टप्पू के किरदार को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया हैं। इस बात पर तब मुहार लग गई जब राज अनादकट की रणवीर सिंह संग एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। लेकिन अभी तक राज अनादकट ने बॉलीवुड के किसी भी प्रोजेक्ट का खुलासा नहीं किया हैं।

Exit mobile version