Raj Babbar: हाल ही में वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के बांद्रा स्थित घर पर शादी कर ली। लेकिन इस शादी में चौंकाने वाली बात ये रही कि उन्होंने अपने पिता राजबब्बर और सौतेले भाई-बहन आर्य और जूही बब्बर को इस शादी में नहीं बुलाया।
हालांकि अब शादी के बाद आर्य ने प्रतीक की दूसरी शादी के बारे में कुछ ऐसा कहा, जो विवाद खड़ा कर सकता है। वहीं राज बब्बर (Raj Babbar) ने भी इस बारे में अपनी राय दी है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
Raj Babbar को नहीं मिला बेटे की शादी का इनविटेशन
बता दें कि इन दिनों राज बब्बर (Raj Babbar) के बेटे आर्य बब्बर स्टैंडअप कॉमेडी में नजर आ रहे हैं। अपने कॉमिक अंदाज में ही उन्होंने अपने दिल का गुबार सबके सामने रख दिया। आर्य ने अपने सौतेले भाई प्रतीक की शादी में इनवाइट न किए जाने पर अपने पिता की बेपरवाह प्रतिक्रिया का भी खुलासा किया।
आर्य ने मजाकिया अंदाज में राज के साथ हुई बातचीत को याद किया, जिसमें उन्होंने अपने पिता से पूछा था कि अगर मीडिया उनसे शादी में इनवाइट ना करने को लेकर सवाल करेगी तो उन्हें क्या जवाब देना चाहिए। इस पर राज बब्बर ने यह कहकर मामले को टाल दिया, कि मर्द तो शादी करते रहते हैं।
मर्द तो शादी करते रहते हैं – Raj Babbar
वीडियो में आर्य बब्बर कहते हैं, मैं बोलता पापा अगर मीडिया वाले मुझसे पूछेंगे, जैसे बचपन में पूछते थे कि आपके पिता का अफेयर चल रहा है आपको कैसा लग रहा है, इस बारे में पूछेंगे कि आपको कैसा लग रहा है, आपके भाई की शादी हो रही है आप नहीं जा रहे तो घंटा में क्या बोलूंगा। तो राज बब्बर (Raj Babbar) बोल रहे हैं, वो पूछेंगे तो सही।
बोल देना कि मर्द तो शादी करते रहते हैं। ये सुनते ही वहां मौजूद तालियां बजाकर हंस पड़े। इस वीडियो पर पोस्ट करते हुए आर्य ने कैप्शन में लिखा, ओजी बब्बर झिझकना भूल गए।
Raj Babbar ने बेटे ने भाई की शादी पर ली चुटकी
राज बब्बर (Raj Babbar) के बेटे आर्य ने एक और वीडियो में कहा, मैं मानता हूं कि पापा ने दो शादी की, दीदी ने दो शादी की, अब मेरे भाई ने दूसरी शादी की है। यहां तक की मेरा जो डॉगी है उसकी भी दो-दो गर्लफ्रेंड हैं अब मैं भी करूं? मैं फंसता जा रहा हूं। दूसरी शादी करने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं तलाक लेने के पेचीदगी से गुजरने के लिए काफी लेजी हूं। बता दें कि इससे पहले आर्य ने इस शादी में शामिल न किए जाने पर दुख जताया था।
उन्होंने प्रतीक के फैसले पर किसी और के प्रभाव का संकेत दिया और इसे उनकी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के प्रति अपमानजनक बताया। उन्होंने यह भी माना कि अगर उन्होंने आर्या की मां, नादिर बब्बर को शादी में नहीं बुलाया तो वह समझ सकते हैं, लेकिन उन्होंने यह महसूस किया कि प्रतीक को कम से कम अपने पिता राज बब्बर (Raj Babbar) को तो शादी में बुलाना चाहिए था।
ये भी पढ़ें: फिल्म ‘छावा’ के ये 5 सीन हैं समझ से परे, जिनकी वजह से कहानी लगती है अधूरी
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ये है सबसे बड़े 3 पर्ची खिलाड़ी, गली क्रिकेट में खेलने के भी नहीं है लायक