Posted inबॉलीवुड

शादी के बाद भी इन 3 मशहूर अभिनेत्रियों से रहा था राज कपूर का संबंध, लेकिन इस वजह से टूट गया था रिश्ता 

Raj Kapoor Had An Affair With These 3 Famous Actresses Even After Marriage

Raj Kapoor: इंडस्ट्री के शो मैन यानी राज कपूर को भला कौन नहीं जानता। अपनी दमदार एक्टिंग और फिल्ममेकिंग के दम पर राज कपूर (Raj Kapoor) ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को एक नई पहचान दिलाई। उन्होंने कई हसीनाओं को अपना दीवाना बनाया। वे कभी अनाड़ी कहलाए तो कभी छलिया। लेकिन हमेशा यही कहते रहे कि दिल ही तो है…उन्हें बॉलीवुड के चार्ली चैपलिन के नाम से भी जाना जाता है। राज कपूर का जन्म 1924 में कपूर हवेली में हुआ था, जो अब पाकिस्तान के पेशावर में स्थित है। फिल्मों को लेकर वह जिस तरह सुर्खियों में रहे, उसी तरह उनकी निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रही। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बॉलीवुड में आवारा कहे जाने वाले राज कपूर को जिंदगी में कितनी बार प्यार हुआ।

ऐसे परवान चढ़ा राजकपूर और नरगिस का रिश्ता

ये वो दौर था जब राज कपूर (Raj Kapoor) ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इस किस्से का जिक्र राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा खुल्लम खुल्ला में किया था। उन्होंने इस आत्मकथा में अपने पिता के अफेयर्स का भी जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने राज कपूर और नरगिस के बारे में भी जानकारी दी थी। हालांकि, नरगिस का नाम नहीं लिखा था। उन्होंने लिखा था, मेरे पिता राज कपूर जब 28 साल के थे, उस वक्त वह किसी से बेपनाह मोहब्बत करते थे। अफसोस की बात यह है कि वह महिला मेरी मां नहीं थी। उनकी प्रेमिका कोई और नहीं,बल्कि उस वक्त की सुपरहिट फिल्मों ‘आग’ (1948), ‘बरसात’ (1949) और ‘आवारा’ (1951) की नायिका थी। गौर करने वाली बात यह है कि ऋषि कपूर ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन जिन फिल्मों का जिक्र उन्होंने किया, उनकी नायिका नरगिस थीं।

नरगिस की शादी में छलक पड़े थे Raj Kapoor के आंसू

कहा तो यह भी जाता है कि राज कपूर (Raj Kapoor) नरगिस से बेइंतहा मोहब्बत करते थे, लेकिन उनके लिए अपनी पत्नी कृष्णा कपूर और बच्चों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए। नरगिस तो शादीशुदा राज कपूर के साथ रिश्ते में बंधने के लिए तैयार थीं, लेकिन राज कपूर इसके लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद दोनों की राहें एकदम से अलग हो गईं और नरगिस ने सुनील दत्त के साथ शादी कर ली। जानकार बताते हैं कि जब नरगिस और सुनील दत्त के फेरे हो रहे थे, उस वक्त राज कूपर की आंखें छलछला गई थीं।

Raj Kapoor को वैजयंती माला से भी हुआ इश्क

नरगिस के बाद राज कपूर (Raj Kapoor) का नाम वैजयंती माला से जुड़ा था। वैजयंती माला उन दिनों की मशहूर एक्ट्रेसेस में शामिल थीं। ऋषि कपूर ने अपनी किताब में लिखा था, मुझे याद है कि जब पापा का अफेयर वैजयंती माला के साथ था, उस वक्त मैं अपनी मां के साथ मरीन ड्राइव स्थित नटराज होटल में रहने लगा था। होटल से हम चित्रकूट स्थित अपने घर शिफ्ट हो गए थे। ये वहीं घर था, जो पापा ने हमारे लिए खरीदा था। उन्होंने मां को वापस लाने की हर कोशिश की, लेकिन मां तब तक नहीं मानी, जब तक पापा ने अपनी जिंदगी से उस किस्से को खत्म नहीं कर दिया। लेकिन वैजयंती माला ने राज कपूर संग अपने रिश्ते को सिरे से नकार दिया था।

जीनत अमान के साथ भी जुड़ा Raj Kapoor नाम

नरगिस और वैजयंती माला के बाद राज कपूर (Raj Kapoor) का नाम जीनत अमान के साथ भी जुड़ा। जीनत अमान ने जब सत्यम शिवम सुंदरम में राज कपूर के साथ काम किया था तो दोनों असल जिंदगी में भी बेहद करीब आ गए थे। इसका जिक्र देव आनंद ने अपनी आत्मकथा में किया था। दरअसल देव आनंद जीनत अमान से मोहब्बत करते थे। उन्होंने अपनी आत्मकथा में लिखा था, एक बार नशे में धुत राज कपूर ने जीनत अमान को अपनी बांहों में भर लिया। उस वक्त दोनों की हालत ऐसी थी, जैसे यह उनके लिए आम बात है। उस वक्त मेरा दिल टुकड़े-टुकड़े हो गया था और मैं वह जगह छोड़कर चला गया। राज कपूर और जीनत अमान के अफेयर की अटकलों पर तब विराम लगा, जब उन्होंने डायरेक्टर-प्रॉड्यूसर मजहर खान से निकाह कर लिया।

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की बोइंग पर पहली बार पैट कमिंस से तोड़ी अपनी चुप्पी, बोले- बहुत मुश्किल है, भारत में फैंस…

विराट से दोस्ती करने के बाद अब धोनी से गले लगे गौतम गंभीर, करोड़ों फैंस का जीता दिल, VIDEO वायरल

Exit mobile version