Posted inबॉलीवुड

जब Raj Kapoor और वैजयंती माला के अफेयर की लगी भनक, एक्टर की पत्नी ने उठाया बड़ा कदम

जब Raj Kapoor और वैजयंती माला के अफेयर की लगी भनक, एक्टर की पत्नी ने उठाया बड़ा कदम
जब Raj Kapoor और वैजयंती माला के अफेयर की लगी भनक, एक्टर की पत्नी ने उठाया बड़ा कदम

बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर राज कपूर (Raj Kapoor) फिल्म इतिहास के जाने माने एक्टर हैं। वह न सिर्फ अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं बल्कि वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी मशहूर थे। राज कपूर (Raj Kapoor) का नाम अपने समय की कई मशहूर अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ चुका हैं।

जिस में नर्गिस, जीनत अमान और वैजयंती माला जैसी बेहतरीन अभिनेत्रियां शामिल हैं। हालांकि राजकपूर (Raj Kapoor) और वैजयंती माला (Vyjayanthimala) के प्यार के चर्चों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। 

Raj Kapoor और वैजयंती माला की बढ़ी नजदीकियां

जब Raj Kapoor और वैजयंती माला के अफेयर की लगी भनक, एक्टर की पत्नी ने उठाया बड़ा कदम

दरअसल राज कपूर (Raj Kapoor) और बॉलीवुड अभिनेत्री वैजयंती माला (Vyjayanthimala) साल 1964 में आई फिल्म ‘संगम’ के दौरान एक – दूसरे के करीब आए थे। धीरे – धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गई। जिसके बाद दोनों ने शादी का भी फैसला ले लिया। हालांकि इन सब के बीच में राज कपूर की पहली शादी रूकावट बन गई। क्योंकि राजकपूर पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। 

राजकपूर की पत्नी ने छोड़ा घर

जब Raj Kapoor और वैजयंती माला के अफेयर की लगी भनक, एक्टर की पत्नी ने उठाया बड़ा कदम

गौरतलब हैं कि जब राज कपूर (Raj Kapoor) और वैजयंती माला (Vyjayanthimala) की नजदीकियों की भनक अभिनेता का पत्नी को लगी तो उनके घर में मानों भूचाल आ गया हो। कृष्णा राज अपने बच्चों को साथ लेकर राज कपूर (Raj Kapoor) के घर को हमेशा के लिए छोड़ कर चली गई थी। 

कृष्णा राज ने राजकपूर को दिलवाई कसम

जब Raj Kapoor और वैजयंती माला के अफेयर की लगी भनक, एक्टर की पत्नी ने उठाया बड़ा कदम

खबरों की मानें तो कृष्णा राज अपने बच्चों के साथ मुंबई के एक होटल में पूरे साढ़े चार महीने रही थी। हालांकि बाद में वह राज कपूर के घर वापस लौट आई थी। वहीं उन्होंने राज कपूर (Raj Kapoor) से कसम दिलवाई थी कि, वह कभी वैजयंती माला के साथ काम नहीं करेंगे। खबरों की मानें तो इस कसम के पूरे होने पर ही कृष्णा राज घर वापस आई थी।

 

 

यह भी पढ़िये :

जब आग में कूद कर Sunil Dutt ने नर्गिस की बचाई थी जान, एक्ट्रेस ने खुश होकर शादी लिए भर दी थी हामी|

Nargis और राजकपूर की लव लाइफ ने बटोरी थी सुर्खियां, प्यार में हार के बाद एक्टर बन गए थे शराबी|

जब Rajesh Khanna का घर छोड़ अलग रहने लगी थी Dimple Kapadia, कहा – “मेरी शादी के समय मैं यंग थी मुझ में सब्र नहीं था…..|

Exit mobile version