Posted inबॉलीवुड

इस एक्ट्रेस के प्यार में बुरी तरह गिरफ्तार हो चुके थे राजकपूर, अपने हाथों से ही खुद को लिया था जला

Raj-Kapoor-Was-Badly-In-Love-With-This-Actress-She-Burnt-Herself-With-Her-Own-Hands

Raj Kapoor: बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर राज कपूर (Raj Kapoor) की आज यानी 14 दिसंबर को 100वीं जयंती है, जिसे कपूर परिवार बड़े ही धूमधाम से मना रहा है। इसी कड़ी में उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्से छाए हुए हैं इनमें से एक है उनकी लव लाइफ वाले वो किस्से, जो बताते हैं कि राज कपूर की लव लाइफ किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं थी।

इस एक्ट्रेस के प्यार में पड़े थे Raj Kapoor

Raj Kapoor

बॉलीवुड के बेताज बादशाह कहे जाने वाले राज कपूर (Raj Kapoor) अपने पर्सनल रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं। यह किस्सा है उस वक्त का, जब हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस नरगिस से राज कपूर का नाम जुड़ा। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था। पर ऐसा क्यों हुआ कि उनके लिए राज कपूर रातभर रोते रहे?

यह भी पढ़ें: टीवी के इतिहास की हिट हीरोइन बनीं ये एक्ट्रेस, लेकिन आज रील के सहारे कमा रही हैं दो वक्त की रोटी

फिल्म की शूटिंग के दौरान आ गए थे करीब

Raj Kapoor

‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘अनाड़ी’, ‘चोरी-चोरी, जैसी कई फिल्मों में राज कपूर (Raj Kapoor) और नरगिस ने साथ काम किया है। फिल्म में एक्टिंग करते-करते दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गए। उस वक्त फिल्मी गलियारों में ऐसी चर्चा रहीं कि दोनों रिलेशनशिप में रहे। ऐसा कहा जाता था कि दोनों बेपनाह मोहब्बत करते थे पर शादी नहीं कर पाए। जहां दोनों की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर सुपरहिट थी, पर रियल लाइफ में सब उलट हुआ। साल 1958 में नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली, जिसके बाद राज कपूर बुरी तरह टूट गए थे।

बुरी तरह टूट गए थे राज कपूर

राज कपूर (Raj Kapoor) इस धोखे के बाद खुद को संभाल ही नहीं पा रहे थे। मधु जैन की किताब The Kapoors: The First Family of Indian Cinema में इस बात का जिक्र किया गया है। राज कपूर के मुताबिक, उन्हें धोखा मिला था। ऐसे में वो इतने परेशान हो गए थे कि बाथरूम में जाकर रोते थे और सिगरेट से खुद को जलाया भी था।

इस किताब के मुताबिक, नरगिस से ब्रेकअप के बाद राज कपूर ने एक पत्रकार को कहा था कि, दुनिया वाले उन्हें कहते हैं कि नरगिस को उन्होंने निराश किया है। पर सच्चाई यह है कि उसने मुझे धोखा दिया है। नरगिस की शादी की खबर सुनते ही राज कपूर अपने दोस्तों के सामने ही रो पड़े थे। दर्द बर्दाश्त करने के लिए खुद को सिगरेट से जलाना शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें: वरूण धवन ने सरेआम उतारी आलिया भट्ट की इज्जत, भरी भीड़ में कपूर खानदान की बहू रोने लगी थी फू-फूटकर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version