Raj Kundra: बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) नाम पॉवर कपल में आता हैं। दोनों हर मुश्किल वक्त में एक-दूसरे का हाथ थामे रखा। वहीं राज कुंद्रा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। जल्द ही राज कुंद्रा बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रहे हैं। दो दिन पहले ही उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘UT 69’ की अनाउंसमेंट की है। इस दौरान उन्हें अपने बीबी और बच्चों को लेकर रोता हुआ भी देखा गया,लेकिन अब लग रहा है कि राज कुंद्रा के तेवर बदल गए हैं। हाल ही में राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट कर दिया है जिसे लेकर खलबली मच गई है। चलिए आपको बताते हैं ऐसा क्या कहा राज कुंद्रा ने।
Raj Kundra के पोस्ट ने मचाई खलबली
राज कुंद्रा (Raj Kundra) बिजनेसमैन से हीरो बन गए हैं। उनकी फिल्म UT69 जल्द रिलीज होने वाली है। दो दिन पहले ही उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस दौरान राज ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की जमकर तारीफ की। वहीं अब ट्रेलर रिलीज होने के महज दो दिन बाद राज ने सोशल मीडिया पर अपने सैपरेशन की अनाउंसमेंट कर दी है। हालांकि उन्होंने इस पोस्ट में किसी को मेंशन नहीं किया है। जिसके बाद उनके फैंस परेशान हो गए हैं। उन्हें लग रहा कि शिल्पा और राज अलग हो रहे हैं।
राज कुंद्रा का पोस्ट हुआ वायरल
बता दें कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें राज ने लिखा है-हम अलग हो चुके हैं और आप सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि इस मुश्किल वक्त में हमें टाइम दें। इसके अलावा उन्होंने हाथ जोड़ने वाली और हार्ट इमोजी भी पोस्ट की है। हालांकि शिल्पा ने अभी तक इस तरह का कुछ भी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है। अब इस पोस्ट को लोग शिल्पा के साथ राज के रिश्ते को जोड़कर देख रहे हैं।
यूजर्स ने किए कमेंट
वहीं राज कुंद्रा (Raj Kundra) के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर यूजर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – सेपेरेटिड मतलब तलाक। वहीं दूसरे ने लिखा – जरुर अपने मास्क के बारे में बात कर रहे होंगे। लोग इसे ज्यादातर लाइम लाइट के लिए पोस्ट बता रहे हैं। बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने नवंबर 2009 में शादी की थी। उनकी शादी को 14 साल पूरे होने वाले हैं। दोनों हर मुश्किल समय में एक-दूसरे का साथ देते हुए नजर आते हैं।
लोगों को हो रहा शक?
हालांकि, राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपने ट्वीट में ये साफ नहीं किया है कि वो किस बारे में बात कर रहे हैं। जहां तक हम सोच रहे हैं, वह इस पोस्ट में अपने मास्क की बात कर रहे हैं। क्योंकि जेल से बाहर आने के 2 साल 27 दिन 14 घंटे के बाद उन्होंने अपने चेहरे से नकाब हटाया और शायद इसलिए उन्होंने लिखा कि कृपया इस मुश्किल समय में हमें टाइम दें। बता दें कि बॉलीवुड में फिल्मों के प्रमोशन के लिए अक्सर मेकर्स और स्टार्स ऐसे प्रैंक फैंस के साथ करते हैं। माना जा रहा है कि राज कुंद्रा भी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रैंक कर रहे है।
इस दिन रिलीज होगी राज कुंद्रा की फिल्म
राज कुंद्रा (Raj Kundra) की फिल्म UT69 का ट्रेलर 18 अक्टूबर को रिलीज हुआ था। इसमें राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में जेल जाते दिखेंगे। इस फिल्म में राज के ऑर्थर रोड जेल में बिताए दिनों का कहानी दिखाई गई है। ये फिल्म 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। राज को पोर्नोग्राफी मामले में जुलाई 2021 में अरेस्ट किया गया था। वह दो महीने जेल में रहे थे।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में अब रूक सकता है टीम इंडिया के जीत का विजयरथ, इतने मुकाबलों के लिए बाहर हुए हार्दिक पांड्या