Posted inबॉलीवुड

राज कुंद्रा ने बताई बेडरुम में शिल्पा शेट्टी की फेवरेट पोजीशन, तो शर्म से पानी-पानी हुई एक्ट्रेस ने छिपाया मुंह, बोली – ‘ये मुझे इस तरह..’

Raj-Kundra-Told-Shilpa-Shettys-Favorite-Position-In-The-Bedroom

Raj Kundra: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) की जोड़ी बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक है। दोनों अपनी कैमिस्ट्री को लेकर चर्चा में बने रहते है। वैसे तो राज कुंद्रा जब पोनोग्राफी मामले में जेल गए थे तब से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा था। राज कुंद्रा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। पोर्न ऐप घोटाले के बाद राज कुंद्रा (Raj Kundra) अक्सर मीडिया के सामने अपना चेहरा छुपाकर ही रखते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग उन्हें मास्क मैंन (Mask Man) के नाम से संबोधित करने लगे हैं। राज कुंद्रा के वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शिल्पा और राज अपने बेडरुम सीक्रेट शेयर करते नज़र आ रहे हैं। आइये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

सॉरी ये हमारा बेडरुम सीक्रेट था – Raj Kundra

बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंदा (Raj Kundra) एक क्विज शो में गेस्ट के तौर पर आते हैं, इसी बीच दोनों में काफी नोक झोक भी होती है। शो में राज कुंद्रा से पूछा जाता है कि शिल्पा शेट्टी की सबसे फेवरेट कौन सी थी? राज को इस सवाल का जवाब नहीं पता था, तब उनकी पत्नी शिल्पा हैरानी से कहती हैं राज…इससे पहले शिल्पा कुछ और बोल पाती तभी राज जल्दबाजी में बोलते हैं फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे (Fifty Shades Of Grey)। और जवाब देने के बाद उनको बताया गया कि ये सवाल फेवरेट लवस्टोरी (Love story) के लिए था तो आपका जवाब गलत होता है और इसके बाद शिल्पा शेट्टी उन पर गुस्सा करने लगती हैं,तब राज कुंद्रा ने तुरंत कहा कि सॉरी ये तो हमारा बेडरुम सीक्रेट(Bedroom Secret)  था। ये सुनकर शिल्पा अपने मुंह पर हाथ रख लेती हैं और दोनों ज़ोर से हंसने लगते हैं। इस वीडियो पर फैंस ने तरह-तरह के कमेंट्स किए थे।

Raj Kundra ने रखा स्टैंडअप कॉमेडी में कदम

मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj kundra), जिन्हें मास्क-मैन के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने आज सभी को हैरान कर दिया क्योंकि उन्होने अपने नए टैलेंट का प्रदर्शन किया है। राज ने हाल ही में स्टैंड अप कॉमेडी (Stand Up Comedy) की दुनिया में कदम रखा और अपनी कॉमेडी से लोगों को लोट-पोट भी कर दिया है। राज कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक क्लिप शेयर की, जिसमें वह अपने दोस्त मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) के लिए स्टैड अप कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में राज ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होने अपने लुक को एक स्टाइलिश LED मास्क के साथ पूरा किया है। राज कुंद्रा का ये अंदाज देख हर कोई हैरान है।

लंदन में हुई थी Raj Kundra और Shilpa Shetty की मुलाकात

Raj Kundra And Shilpa Shetty

बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj kundra) की मुलाकात लंदन (London) में हुई थी। लंदन में जहां शिल्पा रियलिटी शो बिग ब्रदर (Bigg Brother) (2007) जीतने के बाद पॉपुलर हुईं, वहीं राज भी बिजनेस की दुनिया में फेमस थे। दोनों की मुलाकात शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड एस-2 के प्रमोशन के दौरान हुई। राज ने शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड को प्रमोट करने में मदद की थी। वहीं जब शिल्पा और राज की सगाई हुई थी तो राज ने शिल्पा को 3 करोड़ रुपए की अंगूठी पहनाई थी। शिल्पा ने अपनी शादी में तकरीबन 50 लाख रुपए का लंहगा पहना था। शिल्पा की ये पहली और राज कुंद्रा की ये दूसरी शादी थी। राज ने शिल्पा से पहले 2003 में कविता (Kavita) से शादी की थी। हालांकि, बाद में दोनों का तलाक हो गया था।

पोनोग्राफी केस में जेल जा चुके हैं Raj kundra

Raj Kundra

राज कुंद्रा (Raj Kundra) का नाम पोर्नोग्राफी (Ponography) केस में फंस चुका है, जिसके तहत उन पर बहुत सी अभिनेत्रियों ने तरह-तरह के आरोप लगाए थे। राज पर आरोप था कि वो अडल्ट फिल्में बनाते और उन्हें हॉटशॉट्मस नाम के एप के जरिए डिस्ट्रीब्यूट करते हैं। इसके बाद इस मामले ने कई अलग-अलग मोड़ लिए और 19 जुलाई 2021 को राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस के चलते गिरफ्तार कर लिया गया था। राज कुंद्रा को 63 दिनों तक मुंबई (Mumbai) के ऑर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) में बंद रहना पड़ा था। इसके बाद, बड़ी मुश्किल से राज की जमानत हुई थी।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस के घर में इन 10 कंटेस्टेंट ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, नेशनल टीवी पर ही हुए थे इंटिमेट, किसी ने किया किस, तो कोई हुआ हमबिस्तर

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल की तबियत अचानक और भी ज्यादा हुई खराब, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, इतने मैचों के लिए वर्ल्ड कप से हुए बाहर

Exit mobile version