Vera Bedi: विलेन के रोल से फेमस हुए रजत बेदी हाल ही में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज ‘The Ba***ds of Bollywood’ के प्रीमियर में अपने परिवार के साथ नजर आए थे। इस दौरान सभी की निगाहें उनकी बेटी वीरा बेदी पर ठहर गई. उनकी खूबसूरती और सादगी को देख सभी उनकी तुलना करीना कपूर से करने लगे. लोगों का कहना है कि वीरा (Vera Bedi) उन्हें युवा करीना कपूर की याद दिला रही है.
अब बॉलीवुड फैंस के मन में रजत की बेटी वीरा बेदी के बारे में सबकुछ जानने की उत्सुकता बढ़ गई है. चलिए तो हम आज आपको इस आर्टिकल के जरिये नई ब्यूटी के बारे में सबकुछ बताने की कोशिश करते हैं…..
Vera Bedi ने कहां से की पढ़ाई?
रजत बेटी की बेटी वीरा (Vera Bedi) ने कहां से पढ़ाई की है? इस बात की सटीक जानकारी कहीं भी उपलब्ध नहीं है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका परिवार 2008 से कनाडा में रहता है, इसलिए संभव है कि उन्होंने अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा वहीं (British Columbia, Canada) से की हो.
क्या है सोशल मीडिया अकाउंट?
वीरा बेदी (Vera Bedi) का अधिकारिक कोई सोशल मीडिया हैडल नहीं है. लेकिन लाइमलाइट में आने के बाद कुछ फैन पेज उनके फोटोज लगातार शेयर कर रहे हैं. जिनमें अधिकतर उनकी वायरल हुई तस्वीरें है.
कितने साल की हैं विरा?
12 फरवरी 2007 को जन्मी विरा (Vera Bedi) अब 18 साल की हो चुकी है. बॉलीवुड बायोग्राफी की रिपोर्ट के अनुसार, 2008 से रजत बेदी का परिवार कनाडा में रहा है. वहीं, बेटी और बड़े बेटे विवान का जन्म हुआ था.
कब होगा बॉलीवुड में डेब्यू?
रजत बेदी ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि, उनके दोनों बच्चे बॉलीवुड में जल्द दिखाई देने वाले हैं. 23 साल का बेटा विवान पिछले दो साल से आर्यन खान के साथ ‘Ba****ds ऑफ़ बॉलीवुड’ पर काम करवा रहा है और अब जल्द डेब्यू करने वाला है. वहीं, उन्होंने अपनी बेटी वीरा बेदी (Vera Bedi) के बारे में बात करते हुए आगे बताया कि, पहले तो वह फिल्में नहीं करना चाहती थी लेकिन अब उनकी बेटी पूरी तरह से तैयार है. आने वाले कुछ सालों में उनके दोनों बच्चे ही इंडस्ट्री में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: आर्यन खान की ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्क्रीनिंग पर छाईं रजत बेदी की बेटी, फैंस देखकर बोले – करीना कपूर की कॉपी