Posted inबॉलीवुड

इस सुपरस्टार के घर को मिला ‘भूत बंगला’ का टैग, नाम ‘आशीर्वाद’ लेकिन तीन हस्तियों के लिए बना अभिशाप

इस सुपरस्टार के घर को मिला 'भूत बंगला' का टैग, नाम 'आशीर्वाद' लेकिन तीन हस्तियों के लिए बना अभिशाप

Rajesh Khanna: बॉलीवुड में कई ऐसे फेमस सितारें हैं जिनके नाम के साथ-साथ उनके बंगले की भी चर्चा होती है। किंग खान का बंगला मन्नत हो या सलमान खान का गैलेक्सी अपार्टमेंट या फिर बिग बी का आलीशान घर जलसा, ये पॉपुलर घरों में से एक हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के बंगले आशीर्वाद के भी खूब चर्चे रहे। इस बंगले के चर्चित होने की वजह इसकी खूबियां नहीं बल्कि इसका शापित होना था।

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के इस बंगले की कीमत 90 करोड़ रुपए थी। ऐसे आलीशान बंगले में हर कोई रहना चाहता था। लेकिन कहा जाता है कि इस घर में जो भी रहा उसके बुरे दिन शुरू हो गए। ऐसा भी दावा किया जाता है कि इस घर में तीन सुपरस्टार रहे और तीनों का करियर बर्बाद हो गया।

बर्बाद हुआ भरत भूषण का करियर

Rajesh Khanna Bungalow

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के बंगले आशीर्वाद में सबसे पहले सेलिब्रिटी ओनर भरत भूषण थे। 1950 के दशक में उनका इंडस्ट्री में सिक्का चलता था। उन्होंने बैजू बावरा, मिर्जा गालिब, गेटवे ऑफ इंडिया और बरसात की रात जैसी कई फिल्में दीं। लेकिन उनके बुरे दिन तब शुरू हुए जब वे आशीर्वाद में रहने लगे।

इस घर में शिफ्ट होने के कुछ साल बाद ही उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं। हालत ये रही कि 1960 तक आते-आते भरत भूषण कर्ज तले दब गए। इसके बाद उन्होंने ये बंगला बेच दिया और तब से ही इस घर को शापित कहा जाने लगी।

श्राप से बचने के लिए कराई गई पूजा

Rajesh Khanna Bungalow

इस बंगले को सस्ते में मिलता देख राजेंद्र कुमार ने खरीद लिया। उन्होंने अपने एक दोस्त के कहने पर यहां एक पूजा भी कराई ताकि इसके शापित होने के असर से बच सके। उन्हें शायद पूजा का फायदा भी हुआ और घर में रहने के बाद पहली बार वे कामयाब हुए। लेकिन 1968-69 तक आते-आते उनकी फिल्में भी फ्लॉप होने लगी और वे आर्थिक तंगी से जूझने लगे। इसके बाद उन्होंने भी ये घर बेच दिया जिसे सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने 70 के दशक में खरीद लिया।

IPL 2025 में सबसे महंगे बिकने वाले हैं ये 3 भारतीय गेंदबाज, एक ने तो 9 साल पहले पहनी थी भारत की जर्सी

आखिरी दिनों में इस घर में रहे Rajesh Khanna

Rajesh Khanna

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को उस वक्त सुपरस्टार का तमगा हासिल था। उन्होंने लगातार 17 हिट फिल्में दी थीं। लेकिन 1975 तक आते-आते राजेश खन्ना की फिल्में भी फ्लॉप होने लगीं। उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया भी अपने बच्चों के साथ घर छोड़कर चली गईं। लेकिन राजेश खन्ना ने आशीर्वाद को नहीं छोड़ा। वे साल 2011 में अपने आखिरी दिनों तक आशीर्वाद में ही रहे।

राजेश खन्ना के बाद उनका ये घर साल 2014 में एक बिजनेसमैन ने खरीदा। लेकिन उन्होंने दो साल बाद 2016 में इसे तोड़ कर जमींदोज कर दिया गया। इन सभी खबरों के सामने आने के  बाद इसे भूतिया बंगले का टैग मिल गया।

ये भी पढ़ें: महात्मा गांधी के उसूलों को नहीं मानती उनकी परपोती, जीती है ग्लैमरस लाइफ, बोल्ड तस्वीरें देख आपका भी मचल उठेगा मन

Exit mobile version