Posted inबॉलीवुड

राजेश खन्ना की प्रॉपर्टी पर कब्जा! अनीता आडवाणी का फूटा गुस्सा – बोलीं ‘कर्मों का फल सबको मिलेगा’

Rajesh-Khannas-Property-Is-Taken-Over-Anita-Advani-Bursts-Out-In-Anger-Said-Everyone-Will-Get-The-Fruits-Of-Their-Deeds
Rajesh Khanna's property is taken over! Anita Advani is furious

Anita advani: अनीता आडवाणी (Anita advani) जिन्होंने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्होंने भारत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ गुप्त विवाह किया था और लगभग 12 वर्षों तक साथ रहीं, ने उनके अंतिम वर्षों, उनके परिवार की अनुपस्थिति और संपत्ति की लड़ाई के बारे में भी नए खुलासे किए हैं. इसी बीच चलिए आगे जानते हैं अनीता आडवाणी ने गुस्से में क्या बोला?

परिवार ने किया उनका समर्थन

Anita Advani

जब अनीता आडवाणी (Anita advani) से पूछा गया कि इतना सुंदर परिवार होने के बावजूद, जिसमें दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी, दामाद अक्षय कुमार और पत्नी डिंपल कपाड़िया शामिल हैं, उनके परिवार ने उनका समर्थन क्यों नहीं किया? तो उन्होंने रील मीट रियल में कहा, “उन्होंने (डिंपल) उन्हें 1982 में छोड़ दिया और 30 साल तक उनका उनसे कोई रिश्ता नहीं रहा.

तब तक उन्होंने सब कुछ खो दिया था, सब उन्हें छोड़ चुके थे.” वो बीच में फँस गया था. उसे तलाक़ भी नहीं मिल रहा था, इसलिए वो फँस गया. अगर तलाक़ नहीं तो कोई हल नहीं.’

Also Read…चुनावों में गड़बड़ी पर लिया गया पहला एक्शन! Election commission के 4 अधिकारियों को किया गया निलंबित

परिवार को पूरी संपत्ति मिल गई

अनीता आडवाणी (Anita advani) ने बताया कि सालों साथ रहने के बावजूद उनके पास कुछ नहीं बचा था. उन्होंने कहा, “बातें तो होती रहीं, लेकिन आख़िर में, जब उन्हें होश भी नहीं रहा, सब कुछ इस तरह हुआ कि सब कुछ पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो गया – किसी की भी समझ से परे, यहाँ तक कि उनकी अपनी भी.”

फिर भी, परिवार को उनकी पूरी संपत्ति मिल गई. यह अपने आप में एक बड़ी कहानी है. उन्होंने आगे बताया कि तब से वह कानूनी लड़ाई में उलझी हुई हैं और मामला अभी भी हाईकोर्ट में चल रहा है.

कर्म से नहीं बच सकते आप

लालच और विश्वासघात के बारे में बात करते हुए अनीता आडवाणी (Anita advani) ने कहा, “कोई जाते हुए कुछ नहीं ले जाता. फिर ऐसा धोखा क्यों? मरने के बाद कोई इतना नहीं खा सकता, इतना पैसा अपने पास नहीं रख सकता.” फिर इतना लालच क्यों? हर रिश्ता सम्मान का हकदार है. मैं इसे दिल से जानता हूँ.

हर किसी को वो मिलना चाहिए जिसका वो हक़दार है. कर्म अपने आप फल लाता है. आप खुद को कितना भी होशियार क्यों न समझें, आप कर्म से बच नहीं सकते।’

Anita advani से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version