बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद से बॉलीवुड के उनके करीबी और फैंस काफी दुःख में हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर उनके मौत के जिम्मेदार माने जाने वाले लोगों पर प्रशंसको का गुस्सा देखा जा सकता है. सुशांत के आत्महत्या का कारण उनके फिल्मो को थियेटर नहीं मिल पाना था.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद उनकी मूवी के प्रमोशन की जिम्मेदारी उनके दोस्त राजकुमार राव ने ले ली है । अभिनेता राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “आप की याद बहुत आएगी भाई”। वहीं गुरुवार को अलाउंस में बताया गया कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी मूवी दिल बेचारा को 24 जुलाई को डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। जैसे ही बताया गया कि दिल बेचारा को 24 को रिलीज किया जाएगा, उसके तुरंत बाद राजकुमार ने अपनी सोशल मीडिया अकॉउंट पर फ़िल्म का पोस्टर साझा किया।
सुशांत के फ़िल्म “काय पो छे” और राबता में उनके सह कलाकार रह चुके राजकुमार ने रेड हार्ट इमोजी के साथ पोस्टर साझा किया।
सुशांत के प्रशंसक का सोशल पर अपनी इच्छा जताया-
इस बीच उनके प्रशंसक ओटीटी पर रिलीज को लेकर नाखुश है, उनका कहना है कि कुछ समय बाद सिनेमा घर में रिलीज किया जाए।
वहीं सोशल मीडिया पर उनके प्रसंशक का कहना है कि मेरी चाहत है कि ये मूवी बड़े पर्दो पर देखने की इच्छा है। और वहीं कोई और लिखा कि मैं इस इंतजार में था कि इसे बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।
HindNow Trending : आतंकवादी हमले में CRPF जवान हुए शहीद | कानपुर बालिका बालगृह मामले में योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला | सुशांत सिंह राजपूत के अंकिता लोखंडे और कृति सैनन से रिश्ते | सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म | कोरोनावायरस की दवा को लेकर अपनों ने ही छोड़ दिया बाबा रामदेव का साथ