Posted inबॉलीवुड

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच सुलह करवाना चाहते थे Raju Srivastava, इस वजह से नहीं सुलझा झगड़ा

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच सुलह करवाना चाहते थे Raju Srivastava, इस वजह से नहीं सुलझा झगड़ा
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच सुलह करवाना चाहते थे Raju Srivastava, इस वजह से नहीं सुलझा झगड़ा

कॉमेडी की दुनिया के मशहूर और इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन में से एक राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) काफी समय से अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। लेकिन जिंदगी की लंबी जंग लड़ने के बाद भी उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया हैं। बता दें कि राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था।

हालांकि 42 दिनों की जद्दोजहद के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचाने में कामयाब नहीं हो पाए और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं सोशल मीडिया पर कॉमेडियन से लेकर बड़े-बड़े सितारे तक राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को श्रद्धांजलि दें रहे हैं।

Raju Srivastava को लोगों ने दी श्रद्धांजलि

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच सुलह करवाना चाहते थे Raju Srivastava, इस वजह से नहीं सुलझा झगड़ा

दरअसल राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन पर उन्हें कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने भी सोशल मीडिया के जरिये श्रद्धांजलि दी हैं। बता दें कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर दोनों ही अपने करियर की शुरूआत से ही राजू श्रीवास्तव के बेहद करीब रहे हैं। जब दोनों कॉमेडियन का झगड़ा हुआ था तो राजू ने दोनों के बीच सुलह करने की कोशिश की थी। लेकिन वह इस में कामयाब नहीं हो पाए।

राजू श्रीवास्तव ने झगड़े को की सुलझाने कोशिश

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच सुलह करवाना चाहते थे Raju Srivastava, इस वजह से नहीं सुलझा झगड़ा

बता दें कि राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि, जब उन्हें कपिल और सुनील ग्रोवर के झगड़े के बारे में मालूम हुआ था तो उन्होंने दोनों के बीच सुलह करवाने की जिम्मेदारी ली थी। राजू श्रीवास्तव ने आगे बताया कि,

“कपिल ने मुझे ये बताया था कि वह सुनील ग्रोवर से मिलने की कोशिश कर रहा हैं, लेकिन वह मुंबई से बाहर हैं और वह शो में वापस न लौटने कि जिद पर अड़ा हुआ हैं।” हालांकि मैंने उन दोनों के बीच में सुलह करवाने के लिए सन्डे को घर पर एक मीटिंग रखी हैं। मैंने सोचा कि मैं कपिल की मम्मी को भी बुला लूं, लेकिन सुनील ग्रोवर ने कहा कि वह अभी नहीं आ सकते हैं क्योंकि वह थोड़े समय तक और ट्रेवल करने वाले हैं। वह जब वापस आएंगे तो मुझसे मिलेंगे।”

सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का छोड़ शो

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच सुलह करवाना चाहते थे Raju Srivastava, इस वजह से नहीं सुलझा झगड़ा

गौरतलब हैं कि साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया ट्रिप से लौटते हुए कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच सफर के दौरान ही किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस घटना के बाद ही सुनील ग्रोवर ने शो को छोड़ दिया था। हालांकि इस झगड़े के बाद कपिल दो नए सीजन में आए लेकिन किसी भी सीजन में सुनील ग्रोवर नजर नहीं आए। बरहाल दोनों ने कभी अपने झगड़े पर खुल कर बात नहीं की। बता दें कि जब सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ा था तो उस दौरान राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अन्य कॉमेडियन्स के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आए थे।

 

 

यह भी पढ़िये:

महज 50 रूपये के लिए ऑटो चलाते थे Raju Srivastav, कुछ इस तरह के संघर्षों से भरा रहा था पूरा जीवन|

कॉमेडी किंग Raju Srivastava का हुआ निधन, दिल्ली के AIIMS में ली अपनी आखिरी सांस|

Exit mobile version