Rakul Preet: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत (Rakul Preet) सिंह पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी है। कुछ दिनों में एक्ट्रेस शादी के बंधन बन जाएंगी। इस बीच एक्ट्रेस का वेडिंग इन्विटेशन कार्ड वायरल हो रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि किस दिन रकुल प्रीत और जैकी भगवान (Jackky Bhagnani) शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
रकुल प्रीत की शादी का कार्ड हुआ वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत (Rakul Preet) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिश्ते में है। अब यह कपल शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है। शादी की तैयारी के बीच कपल का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ब्लू और व्हाइट कलर की थीम पर बने इस कार्ड में गोवा के बीच का लुक देखने को मिल रहा है। यह कपल 21 फरवरी को सात फेरे लेगा। इस बीच उनका हैशटैग#AbDonobhagnaNi भी वायरल हो रहा है। रकुल प्रीत-जैकी के वेडिंग कार्ड का थीम इसलिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
बेहद खूबसूरत है Rakul Preet की शादी का वेंडिग कार्ड
रकुल प्रीत (Rakul Preet) की शादी के इनविटेशन कार्ड से पता चलता है कि नारियल की पेड़ों से घिरे मंडप में समुद्र के किनारे होगी। कार्ड का पहला पेज ब्लू और वाइट की थीम है। इसके साथ ही दूसरे पेज पर पिंक कलर की थीम पर मंडप की फोटो बनी है। इसमें फेरे लेने की तारीख 21 फरवरी 2024 लिखी है। इस दिन ये कपल शादी के बंधन में बंधेगा। हालांकि, रकुल प्रीत और जैकी भगनानी दोनों में से किसी ने भी अपने वेडिंग कार्ड को शेयर नहीं किया है और न ही इसे लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया है।
शादी की रस्में हुई शुरु
बता दें कि दोनों स्टार के परिवार में शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। हाल ही में रकुल प्रीत (Rakul Preet) को फैमिली के साथ शॉपिंग करते देखा गया था। इसके पहले एक्ट्रेस के घर में अखंड पाठ हुआ था,जिसकी तस्वीर खुद उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। सोशल मीडिया पर रकुल प्रीत-जैकी के घर की वीडियो भी सामने आई है,जिसमें कपल का घर रोशनी से जगमग दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की शादी में कई बॉलीवुड सितारे शामिल हो सकते हैं।
रोहित शर्मा पर भी चढ़ा इस बॉलीवुड फिल्म का खुमार, तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए भारतीय कप्तान