Rakul Preet: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत (Rakul Preet) अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) संग शादी के लिए पूरी तरह तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल 21 फरवरी को गोवा में सात फेरे लेगा। इससे पहले कपिल की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं। दरअसल रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम इसकी झलक दिखाई है।
रकुल प्रीत ने शेयर की फोटो
रकुल प्रीत (Rakul Preet) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है। इस तस्वीर में वह सिर पर पर्पल कलर का दुपट्टा ओड़े दिखाई दे रही हैं और ना के बराबर मेकअप में इतना प्यारी सी मुस्कान के साथ रकुल प्रीत काफी खूबसूरत दिख रही हैं। इस फोटो के साथ रकुल प्रीत ने कैप्शशन में लिखा, ‘#अखंड पाठ #वाहे गुरु’।
मुबंई में होगा रकुल और जैकी का ग्रैंड रिसेप्शन
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रकुल प्रीत (Rakul Preet) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) इसी महीने की 21 तारीख को शादी के बंधन में बनने वाले हैं। रकुल प्रीत और जैकी भगवान अपनी शादी को बेहद प्राइवेट रख रहे हैं और ऐसे में सिर्फ अपने दोस्तों फैमिली और करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी करेंगे। जैकी और रकुल मुंबई में अपना ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पोस्ट करेंगे। इसमें बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की मशहूर हस्तियां भी शिरकत करेंगी। गेस्ट लिस्ट में एक्ट्रेस और एक्ट्रसेस के अलावा फिल्म डायरेक्टर और मेकर्स के नाम भी शामिल हो सकते हैं।
रकुल और जैकी वर्कफ्रंट
रकुल प्रीत (Rakul Preet) के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखरी बार साउथ की साई-फाई फिल्म अयालान में दिखाई दी थी। अब एक्ट्रेस कमल हासन (Kamal Hasan) के साथ ‘इंडियन 2’ में नजर आएंगीी। जोकि इसी साल 12 अप्रैल को रिलीज होगी। वहीं जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) बतौर प्रोड्यूसर इन दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) स्टार मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में बिजी है।