Posted inबॉलीवुड

जब 140 किलो वजनी एक्टर ने हीरोइन संग किया 17 मिनट रोमांटिक सीन, देखकर दर्शकों के भी उड़ गए थे होश

Ram Kapoor, Who Weighs 140 Kgs, Did A 17 Minute Romantic Scene With The Heroine
Ram Kapoor, who weighs 140 kgs, did a 17 minute romantic scene with the heroine

Ram Kapoor : आमतौर पर मोटे लोगों को समाज में एक अलग ही नजरिए से देखा जाता है। लोग ये भी नहीं सोच सकते कि बॉलीवुड में एक मोटा आदमी हीरो बन सकता है। खुद को स्लिम फिट रखने के लिए बी टाउन के हीरो घंटों जिम में पसीना बहाते हैं। ऐसे में 140 किलो के एक्टर ने  जब छोटे पर्दे में बतौर हीरो एंट्री की तो उनका मोटापा देखकर लोगों का चौंकना स्वाभाविक था और, न केवल छोटे पर्दे पर बल्कि बड़े पर्दे पर भी उन्होंने उसी कद के साथ धमाल मचाया। इस एक्टर ने भारी भरकम वजन होने के बाद ही अपनी हीरोइन के साथ 17 मिनिट तक रोमांटिक सीन दिया है। तो आइए जानते है कौन है ये एक्टर….

टीवी पर पहली बार दिखाया गया था लव मेकिंग सीन

Ram Kapoor

हम जिस एक्टर की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि टीवी के मोस्ट फेमस एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) है। एकता कपूर का मोस्ट फेमस शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ राम के करियर का टर्निंग पॉइंट था। इस शो से एक्टर को दर्शकों का खूब प्यार मिला। ये शो एक ऐसा शो है जिसने अपने समय में खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस शो ने छोटे पर्दे पर वो सब कुछ दिखाया जो तब तक घरेलू सीरियल्स में वर्जित माना जाता था।

इस शो में राम कपूर और साक्षी तंवर की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा था। और, एक रात एकता कपूर ने छोटे पर्दे पर अब तक का सबसे चर्चित सीन दिखाया। राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच फिल्माया गया ये लव मेकिंग सीन काफी चर्चा में रहा था। यह पहला मौका था जब छोटे पर्दे पर इस तरह का सीन फिल्माया गया था। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सीरियल में लगातार 17 मिनट तक भड़काऊ सीन जारी रहा।

सनी लियोन के साथ कर चुके है काम

Ram Kapoor

छोटे पर्दे पर ही नहीं फिल्मों में भी राम कपूर (Ram Kapoor) बतौर हीरो आ चुके हैं। राम कपूर ने फिल्म कुछ कुछ लोचा है‘ में सनी लियोन के नायक के रूप में काम किया था। इस फिल्म के डायरेक्टर देवांग ढोलकिया थे। हालांकि यह फिल्म सफल नहीं रही, लेकिन सनी लियोन के साथ काम करते हुए राम कपूर उन दिनों सुर्खियों में बने रहे। इस फिल्म में राम कपूर ने प्रवीण पटेल की भूमिका निभाई थी।

इन फिल्मों में कर चुके है काम

Ram Kapoor

राम कपूर (Ram Kapoor) ने साबित कर दिया कि हिंदी फिल्म उद्योग में सफल होने के लिए आपके पास स्लिम ट्रिम फिगर होना जरूरी नहीं है। राम टीवी के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी सक्रिय हैं। उन्होंने ‘मानसून वेडिंग’, ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’, ‘उड़ान’, ‘एक मैं और एक तू’, ‘एजेंट विनोद’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘मेरे डैड की मारुति’, ‘शादी’ ‘ राम ने ‘के साइड इफेक्ट्स’, ‘बार बार देखो’ और ‘हमशकल्स’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।

संजय दत्त ने नशे की हालत में कर दी थी ऐसी हरकत, नहीं तो आज अंबानी की बीवी होती बॉलीवुड एक्टर की बहू

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version