Ram Kapoor: अभिनेता राम कपूर (Ram Kapoor) की पत्नी और टीवी अभिनेत्री गौतमी कपूर मनोरंजन जगत का एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने कई शोज़ में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. हाल ही में गौतमी कपूर ने बच्चों के साथ अंतरंगता पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि जब उनकी बेटी सिया कपूर 16 साल की हुई, तो वह उसे एक सेक्स टॉय देना चाहती थीं ताकि वह समझदारी से फैसले ले सके. हालाँकि, गौतमी कपूर ने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया.
“मुझे उसे सेक्स टॉय देना चाहिए”
हॉट्टरफ्लाई के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता राम कपूर (Ram Kapoor) की वाइफ गौतमी कपूर ने अपनी बेटी के साथ अंतरंगता के बारे में बात की और कहा, ‘यह बहुत मजेदार है कि जब मेरी बेटी 16 साल की हुई, तो मैं सोच रही थी कि उसे क्या उपहार दूं और मैंने सोचा कि क्या मुझे उसे सेक्स टॉय या वाइब्रेटर देना चाहिए.
मैंने अपनी बेटी से इस बारे में पूछा तो उसने कहा, “माँ, क्या तुम पागल हो गई हो, क्या तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है?” मैंने उससे कहा, “ज़रा सोचो. कितनी माँएँ अपनी बेटियों से ऐसी बातें करने को तैयार होंगी? तुम कोशिश क्यों नहीं करतीं?”
Also Read…मेकअप आर्टिस्ट निकली कातिल, प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर जो हुआ…….
बेटी के साथ रहना चाहती फ्रेंडली
अपनी सोच समझाते हुए गौतमी ने कहा, “जो मेरी माँ ने मेरे साथ नहीं किया, मैं अपनी बेटी के साथ भी नहीं करना चाहती। मैं चाहती हूँ कि वह सब कुछ अनुभव करे.” कई औरतें ज़िंदगी की खुशियाँ भोगे बिना ही गुज़ार देती हैं. ऐसी स्थिति में क्यों रहें? आज मेरी बेटी 19 साल की है और वह इस बात की कद्र करती है कि कम से कम मैंने ऐसा सोचा तो था.’
दोनों ने कब की शादी?
आपको बता दें कि गौतमी कपूर और अभिनेता राम कपूर (Ram Kapoor) ने साल 2003 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात टीवी शो ‘घर एक मंदिर’ के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। राम कपूर और गौतमी कपूर का एक बेटा भी है जिसका नाम अक्स कपूर है.
Also Read…दिल्ली के रेस्टोरेंट में भारतीय कपड़ों पर पाबंदी, कपल को एंट्री देने से किया इनकार, वायरल हुआ VIDEO