Ram Kapoor: अभिनेत्री गौतमी कपूर टीवी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक रही हैं, वह हर मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं अभिनेत्री ने अपनी बेटी के बारे में यह खुलासा किया है. वह अपनी बेटी सिया को उसके 16वें जन्मदिन पर ऐसा तोहफा देने की योजना बना रही थीं जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. चलिए आगे जानते हैं कि राम कपूर (Ram Kapoor) की पत्नी अपनी बेटी को सेक्स टॉय क्यों देना चाहती थीं?
बेटी को क्यों देना चाहती थी सेक्स टॉय?
एक इंटरव्यू के दौरान गौतमी ने कहा, ‘यह बहुत मजेदार है कि जब मेरी बेटी 16 साल की हुई तो मुझे उसे कुछ तोहफा देना था. मैं सोच रही थी कि उसे क्या तोहफा दूं और मैंने सोचा कि मुझे उसे कोई सेक्स टॉय या वाइब्रेटर देना चाहिए.’ शुरुआत में इस विचार से उनकी बेटी चौंक गई. गौतमी हंसते हुए कहती हैं, ‘जब मैंने उससे इस बारे में बात की तो उसने कहा, ‘माँ, क्या तुम पागल हो गई हो? क्या तुम मंदबुद्धि हो या पागल हो?’
बाकी मदर्स के बारे में एक्ट्रेस ने क्या कहा?
गौतमी कपूर ने आगे कहा की, ‘यह बहुत मजेदार है कि जब मेरी बेटी 16 साल की हुई तो मुझे उसे एक तोहफा देना था। मैं सोच रही थी कि उसे क्या गिफ्ट दूं? और मैं सोच रहा था कि क्या मुझे उसे कोई आनंददायक खिलौना देना चाहिए? उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैंने उससे इस बारे में बात की, तो वह हैरान रह गया. मैंने उससे कहा, ‘इसके बारे में सोचो. कितनी मांएं अपनी बेटियों से इस तरह का तोहफा देने के बारे में बात करना चाहेंगी? राम कपूर (Ram Kapoor) की पत्नी ने आगे कहा, ‘आज मेरी बेटी 19 साल की है और वह इस बात की सराहना करती है कि मैंने इस बारे में सोचा.’
Ram Kapoor की पत्नी
गौतमी कपूर मशहूर अभिनेता राम कपूर (Ram Kapoor) की पत्नी हैं. गौतमी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. बाद में उन्होंने टेलीविज़न और फ़िल्मों में काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने ‘घर एक मंदिर’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘परवरिश 2’ जैसे कई लोकप्रिय टेलीविज़न शो में काम किया।
Also Read…दोस्त बनें यमराज, प्राइवेट पार्ट में पानी का पाइप डाला, फिर हाई प्रेशर से……