Posted inबॉलीवुड

रणबीर (राम), पल्लवी (सीता), काजल (मंदोदरी)…..Ramayana की 12 सितारों की स्टारकास्ट, जानें कौन क्या निभाएगा किरदार

Ramayana'S Star Cast Consists Of 12 Stars, Know Who Will Play What Role
Ramayana's star cast consists of 12 stars, know who will play what role

Ramayana: रामानंद सागर के टीवी सीरियल ‘रामायण’ (Ramayana) से लेकर अब तक कई पौराणिक सीरियल और फ़िल्में बन चुकी हैं, जिनमें सभी ने अपने-अपने तरीके से रामायण और भगवान राम की कहानी बयां की है. इसी पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ भी बनी थी, जिसे देखने के बाद लोग सिर खुजाते रह गए थे और इसकी खूब आलोचना भी हुई थी.

और अब नितेश तिवारी इस महाकाव्य पर अपनी मेगा बजट फिल्म ‘रामायण’ लेकर आ रहे हैं, जो काफी समय से चर्चा में है. इस बीच आइए जानते हैं रामायण में कौन स्टार्स कौन सा किरदार निभाएगा?

ये निभाएंगे राम-लक्ष्मण और सीता का किरदार

Starcast Of Stars

रणबीर कपूर नितेश तिवारी की रामायण (Ramayana) में भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आएंगे और साउथ की टॉप अभिनेत्रियों में से एक मानी जाने वाली साई पल्लवी रामायण में माता सीता की भूमिका निभाती नजर आएंगी। लोकप्रिय टीवी अभिनेता रवि दुबे फिल्म में लक्ष्मण की भूमिका में नजर आएंगे।

Also Read…राहुल गांधी की तस्वीर के साथ सैनिटरी पैड का वीडियो वायरल, फैक्ट चेक में सामने आई हकीकत

जानें कौन बनेंगे दशरथ-जटायु और कैकेयी?

रामायण (Ramayana) में आप अरुण गोविल को राजा दशरथ की भूमिका में देखेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन रामायण में जटायु की भूमिका में नजर आएंगे। लारा दत्ता नितेश तिवारी की रामायण में कैकेयी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

इन सितारों की भी अलग-अलग भूमिकाएं

नितेश तिवारी की रामायण (Ramayana) में काजल अग्रवाल रामायण में रावण की पत्नी मंदोदरी की भूमिका में नजर आएंगी। केजीएफ स्टार नवीन कुमार गौड (यश) निभाएंगे लंकापति रावण का किरदार। इस फिल्म में आप आदिनाथ कोठारी को राम के भाई भरत की भूमिका में देखेंगे। सनी देओल को हनुमान की भूमिका में देखेंगे। कुणाल कपूर रामायण फिल्म में इंद्र देव की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

इंदिरा कृष्णन रामायण में राम की मां कौशल्या की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में मंथरा के किरदार में शीबा चड्ढा नजर आएंगी. रकुल प्रीत सिंह रामायण में रावण की बहन शूर्पणखा की भूमिका में नजर आएंगी। विवेक ओबेरॉय रामायण में शूर्पणखा के पति विद्युतजिव्ह की भूमिका में नजर आएंगे।

All Ramayana Article read here 

इस चार्ट के जरिये भी समझ सकते हैं आप किरदार:

अभिनेता / अभिनेत्री किरदार
रणबीर कपूर भगवान राम
साई पल्लवी सीता माता
यश (KGF फेम) रावण
काजल अग्रवाल मंदोदरी (रावण की पत्नी)
सनी देओल हनुमान जी
अरुण गोविल वशिष्ठ ऋषि
लारा दत्ता कैकेयी
रावना रॉक्स (अनरिपोर्टेड) मेघनाथ
बॉबी देओल (अफवाह) विभीषण (रावण का भाई)
श्रुति हसन (अफवाह) शूर्पणखा
पंकज त्रिपाठी (संभावित) केवट / जटायु
नासिरुद्दीन शाह (अफवाह) जनक

 

Also Read…क्या भगवान के घर में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं? बांके बिहारी मंदिर में लड़की के साथ अश्लील हरकत, वायरल हुआ VIDEO

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version