Posted inबॉलीवुड

500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में मनाई गई राम नवमी, तो खुशी से छलके कंगना के आंसू, इन बॉलीवुड सितारों ने भी दी खास बधाई

Ramnavami-Celebrated-In-Ayodhya-After-500-Years-Bollywood-Stars-Expressed-Their-Happiness-Like-This-Congratulated-On-The-Holy-Festival

Ramnavami: राम नवमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भगवान राम की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक पुराणों के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम ने माता कौशल्या की कोख में जन्म लिया था। इस साल राम नवमी (Ramnavami) का पर्व कुछ खास है। क्योंकि इस बार अयोध्या में भी रामलला की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। रामनवमी पर अयोध्या पूरी तरह से राममय हो गई है। रामनवमी के लिए अयोध्या नगरी पूरी तरह से सजधज कर तैयार है। राम नवमी के दिन रामलला का सूर्याभिषेक भी हुआ। वहीं 500 साल अयोध्या में रामनवमी मनाई गई तो बॉलीवुड के सितारों ने भी इसकी बधाई दी।

कंगना रनौत ने दी रामनवमी की बधाई

बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक अरसे बाद रामलला के अयोध्या में रामनवमी राम नवमी (Ramnavami) बनाने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। कंगना ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा – ‘500 सालों के बाद यह शुभ घड़ी आई है, जब पहली बार यह शुभ घड़ी आई है, जब पहली बार रामलला अपने भव्य मंदिर में रामनवमी मना रहे हैं।’ कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी लगाई है और लिखा है – ‘राम जी के जन्मदिन की शुभकामनाएं।

हेमा मालिनी ने भी दी Ramnavami की बधाई

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अयोध्या के राम मंदिर से रामलला की एक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ‘आज राम नवमी (Ramnavami) है। आइए हम सभी शांति और समृद्धि और अपने गौरवशाली राष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना करें।’

शिल्पा शेट्टी ने दी रामनवमी की बधाई

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भगवान राम का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें लिखा है – ‘श्री राम नवमी (Ramnavami) की हार्दिक शुभकामनाएं।’

अरुण गोविल ने दी Ramnavami की बधाई

रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने राम नवमी (Ramnavami) के मौके पर कन्या पूजन किया। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा – ‘चैत्र रामनवमीं पर मेरठ में आज मुझे और मेरी धर्मपत्नी को कन्या पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रभु राम के जन्मदिवस और माता दुर्गा की नवमीं की सभी को शुभकामनाएं और सभी के मंगल के लिए मेरी प्रार्थनाएं।’

ये भी पढ़ें: अजित अगरकर ने इन 2 फिनिशर के नामों पर लगाई मुहर, टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने में निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका

VIDEO: ‘हमें हारना नहीं था..’, ड्रेसिंग रूम में किंग खान ने लगाई पाठशाला, हार के बाद लपेटे में गंभीर को भी लिया आड़े हाथ

Exit mobile version