Posted inबॉलीवुड

रानू मंडाल की हरकत ने छीन ली उनकी शोहरत, अब इस हाल में कर रही जीवनयापन

रानू मंडाल की हरकत ने छीन ली उनकी शोहरत, अब इस हाल में कर रही जीवनयापन

एक रेलवे स्टेशन पर गाना गाते देखी गई रानू मंडल को संगीतकार हिमेश रेशमिया ने रातों रात स्टार बना दिया। इसके बाद सिंगिंग का वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने रानू को फेमस करना शुरु भी कर दिया, लेकिन बढ़ती शोहरत को वो संभाल ना सकी।

कुछ ही दिनों पहले फैंस को लताड़ लगाते हुए और मीडिया को अनदेखा करते हुए उनके कई वीडियो वायरल हुए। एक समय में तो लोगों ने उनकी बराबरी लता मंगेशकर से कर दी थी।

तय किया फर्श से अर्श तक का सफऱ,संभाल ना सकी स्टारडम

एक सोशल मीडिया यूजर ने रेलवे स्टेशन पर गाना गाते हुए रानू मंडल का वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में रानू, लता के फेमस गाने ‘एक प्यार का नगमा है’ गाते हुए नजर आई थीं। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और 40 लाख यूजर्स तक पहुंच गया। इन्हीं में से एक संगीतकार हिमेश रेशमिया भी थे, जिन्होंने सिंगर को फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया।

 

फिर क्या था मूवी कॉन्ट्रेक्ट से लेकर रियालिटी शोज में बतौर गेस्ट रानू के पास निमंत्रणों का दौर शुरु हो गया। हर जगह उनके स्ट्रगल की कहानी को खूब तवज्जो मिली और लोगों ने उन्हें सर आंखों पर बैठा लिया।

हालांकि रानू का स्टारडम देर तक साथ नहीं दे पाया। जिस सोशल मीडिया ने उन्हें फेमस किया था, उसी सोशल मीडिया ने उनकी शख्सियत की धज्जियां भी उड़ा दीं। हाल ही में ऐसे कई वीडियो वायरल हुए जिसमें वे सेल्फी लेने आई फैन पर नाराज होती देखी गईं।

वहीं एक दूसरे वीडियो में उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान रिपोर्टर को अनदेखा कर दिया। रानू के ऊपर एक कहावत पूरी फिट बैठती है कि चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात और ये रानू ने अपनी हालत खुद ही किया है।

लता मंगेशकर ने कही थी ये बात


एक इंटरव्यू  के दौरान लता मंगेशकर ने रानू मंडल के बारे में बातचीत की थी। उन्होंने रानू द्वारा अपना गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाए जाने पर कहा था कि “मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि किसी की नकल करना सफलता को बहुत देर तक बनाए नहीं रख सकता है।

उन्होंने कहा था कि मेरे, किशोर दा, रफी साहब, मुकेश भैय्या या आशा के गाने गाकर नए सिंगर्स को बहुत कम समय के लिए शोहरत मिलेगी।” भारत रत्न गायिका ने नए गायकों को आशा भोंसले का उदाहरण देते हुए ओरिजिनल गाने की सलाह भी दी। रानू मंडल के बारे में कहने पर लता मंगेशकर के फैंस उनसे नाराज भी हो गए थे।

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Exit mobile version