Posted inबॉलीवुड

पाकिस्तान की तरफ से बोल रहे हैं रणवीर इलाहाबादिया, कहा – ‘इंडियंस नफरत फैला रहे हैं…’

Ranveer-Allahabadia-Is-Speaking-A-Lot-On-Behalf-Of-Pakistan
Ranveer Allahabadia

Ranveer Allahabadia: मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर (Ranveer Allahabadia) इलाहाबादिया अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. यूट्यूबर एक बार फिर सोशल मीडिया पर विवादों में घिर गए हैं. दरअसल, हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में रणवीर ने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया जिसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

Ranveer Allahabadia ने मांगी माफ़ी

Ranveer Allahbadia

रणवीर (Ranveer Allahabadia) ने पाकिस्तानियों से माफी मांगते हुए एक पोस्ट शेयर किया था, जो यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया। 10 मई को रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई पोस्ट शेयर किए थे.

उन्हीं में से एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि,

“प्यारे पाकिस्तानी भाइयों और बहनों, मुझे पता है इसके लिए मुझे कई भारतीयों की नफरत झेलनी पड़ेगी, लेकिन ये कहना जरूरी है कि मेरे दिल में आप लोगों के लिए कोई नफरत नहीं है। हम में से कई भारतीय शांति चाहते हैं।”

Also Read…IPL 2025 स्थगित होने से BCCI को लगी करोड़ों की चपत, हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहा है नुकसान

पोस्ट में यूट्यूबर ने क्या लिखा

What Did The Youtuber Write In The Post

उन्होंने आगे लिखा कि “हम सभी जानते हैं कि वास्तव में आपकी सरकार कौन चलाता है। आपकी सेना और आपकी खुफिया एजेंसी (आईएसआई)। इन दो खलनायकों ने न केवल पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया, बल्कि भारत पर आतंकवादी हमलों के लिए भी जिम्मेदार हैं।” अगर आपको लगता है कि हम नफरत फैला रहे हैं तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।”

यूजर्स ने कमेंट किया

हालांकि, जैसे ही इस पोस्ट पर विवाद बढ़ा, रणवीर (Ranveer Allahabadia) ने इसे डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। यूजर्स ने पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर रणवीर को जमकर घेरा। एक यूजर ने कमेंट किया कि “आप जेल में ठीक थे।” दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “क्या अब डर गए हो? आपने पोस्ट क्यों डिलीट कर दी?” इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कहा, “पाकिस्तान में ही रहो।” वहीं कई यूजर्स ने उन्हें अनफॉलो करने की बात कह दी।

बता दें, रणवीर (Ranveer Allahabadia) इलाहाबादिया इससे पहले यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में दिए गए विवादित बयान को लेकर भी चर्चा में आ चुके हैं। इस शो के चलते उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी।

Also Read…4 घंटे भी अपनी जुबान पर न टिक सका पाकिस्तान, LOC समेत कई सीमावर्ती इलाकों में तोड़ा सीजफायर

Exit mobile version