Posted inबॉलीवुड

Ranveer Singh ने अपनी न्यूड तस्वीरों से मचाया तहलका, लोगों के मुंह रह गए खुले हुए

Ranveer Singh के न्यूड फोटोशूट के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत, Ngo ने दिया भारतीय संस्कृति का हवाला
Ranveer Singh के न्यूड फोटोशूट के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत, NGO ने दिया भारतीय संस्कृति का हवाला

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी वह अपने अंतरगी कपड़ों को लेकर तो कभी अपनी अतरंगी स्टाइल के कारण लोगों के निशाने पर आ जाते हैं। हाल ही मैं ऐसा ही कुछ हुआ हैं।

जिसकी वजह से एक बार फिर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल हाल ही में रणवीर सिंह ने एक ऐसा फोटोशूट करवाया हैं। जिसे देखने के बाद लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई हैं।

Ranveer Singh ने करवाया न्यूड फोटोशूट

Ranveer Singh ने अपनी न्यूड तस्वीरों से मचाया तहलका, लोगों के मुंह रह गए खुले हुए
Ranveer Singh ने अपनी न्यूड तस्वीरों से मचाया तहलका, लोगों के मुंह रह गए खुले हुए

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हैं कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने किसी अंतरगी स्टाइल की वजह से चर्चा का विषय बने हैं। इस से पहले भी कई बार रणवीर अपने स्टाइल की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके हैं। इस फोटोशूट को देख कर तो अच्छे – अच्छे लोगों का सिर चकरा गया हैं कि, आखिरकार रणवीर ने यह क्या कर दिया हैं। सोशल मीडिया पर भी उनका यह फोटोशूट जमकर वायरल  हो रहा हैं।

फोटोज में दिए अलग – अलग पोज

https://twitter.com/papermagazine/status/1550153114665230336?s=20&t=JxIGccMwUBShDeM04Agf5Q

दरअसल हाल ही में रणवीर (Ranveer Singh) ने एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया हैं। जिसकी फोटोज इस समय सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। इस फोटोज में रणवीर अलग-अलग पोज देते नजर आ रहे हैं। हांलाकि फोटोज के में रणवीर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि जहां रणवीर के कुछ फैंस को उनका यह फोटोशूट पसंद आ रहा हैं तो वहीं कुछ लोग उनके इस फोटोशूट की जमकर अलोचना कर रहे हैं।

फैंस ने की रणवीर की तुलना मिलिंद सोमन से

वहीं रणवीर (Ranveer Singh) की इन फोटोज पर सोशल मीडिया यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा हैं कि, दीपिका अपने पति की ऐसी फोटोज देख कर क्या बोलेंगी। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा हैं कि, यह तो मिलिंद सोमन से प्रेरणा ले रहे हैं। तो अन्य यूजर ने उन्हें जोकर तक कह दिया हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी रणवीर  सिंह के न्यूड फोटोशूट पर अपने रिएक्शन दें रहे हैं।

यहां भी पढ़िये :

Ranveer Singh को पहली नजर में ही हुआ था दीपिका से प्यार, एक्टर ने बताई अपनी लवस्टोरी|

Ranveer Singh ने खरीदा आलीशान घर, सलमान खान और शाहरूख के बनेगें नए पड़ोसी|

 

Exit mobile version