Posted inबॉलीवुड

इंडस्ट्री में पसरा मातम, 39 की उम्र में मशहूर रैपर ने तोड़ा दम, रो-रोकर सेलिब्रिटीज के सूखे आंसू

Rapper-Young-Scooter-There-Is-Mourning-In-The-Industry-Famous-Rapper-Passed-Away-At-The-Age-Of-39

Rapper Young Scooter: म्जूजिक इंडस्ट्री से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि अमेरिका के अटलांटा शहर के फेमस रैपर यंग स्कूटर की उनके 39वें जन्मदिन पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ये घटना शुक्रवार को स्टेट फार्म एरीना के पास घटी, जहां इस समय एनसीएए टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा था। इस हमले में एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस शख्स को गोली लगी है वो केनेथ एडवर्ड बेली, यानी यंग स्कूटर (Rapper Young Scooter) थे।

हालांकि स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। घटना के कारण और संदिग्धों को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।

फेमस Rapper Young Scooter की बर्थडे पर हत्या

यंग स्कूटर (Rapper Young Scooter) का असली नाम केनवेथ एडवर्ड बेली थी। उनका जन्म 28 मार्च 1986 को हुआ था। उन्होंने साल 2008 में अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत की थी, लेकिन 2012 में उनका मिक्सटेप ‘स्ट्रीट लॉटरी’ रिलीज होने के बाद उन्हें असली पहचान मिली। इस एलबम का गाना ‘कोलंबिया’ सुपरहिट साबित हुआ और इस पर रैप इंडस्ट्री के दिग्गजों रिक रॉस, बर्डमैन और गूची माने ने रीमिक्स बनाया था।

इसके बाद लिल वेन ने भी इस गाने को अपने मिक्सटेप ‘डेडिकेशन 5’ में शामिल किया था। बता दें कि यंग स्कूटर ने अपने करियर में फ्यूचर, गूची माने, यंग ठप और ऑफसेट जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया था।

रैप इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर

यंग स्कूटर (Rapper Young Scooter) के हिट गानों में जेट लैग. डोह डोह और लव मी या हेट मी शामिल है। उनके फ्यूचर और जूस वर्ल्ड के साथ किए गए काम की वजह से उन्हें बिलबोर्ड हॉट 100 में भी जगह मिली थी। यंग स्कूटर की मौत की खबर सामने आने के बाद रैप इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।

मशहूर रैपर प्लेबॉय कार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं इसी म्यूजिक को सुनकर बड़ा हुआ हूं। ये बेहद दुखद है। अटलांटा ने एक लीजेंड खो दिया। वहीं, रैपर वालों ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर टूटे दिल का इमोजी शेयर कर अपनी भावनाएं जाहिर कीं।

Rapper Young Scooter की मौत से फैंस के बीच आक्रोश

बता दें कि अटलांटा शहर में पिछले कुछ सालों से हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं। कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों को हिंसा का शिकार बनाया जा चुका है। यंग स्कूटर (Rapper Young Scooter) की हत्या इस बात को और गहरा कर देती है कि म्यूजिक इंडस्ट्री के लोगों को भी खतरा बना हुआ है।

यंग स्कूटर के फैंस सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोग उनकी पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। कुछ फैंस ने इस हमले की गहराई से जांच करने की मांग भी की है।

ये भी पढ़ें: एमएस धोनी को लगा दोहरा झटका, RCB से मिली हार के बाद करीबी दोस्त की हुई मौत

NZ vs PAK: 344 के मिले लक्ष्य चेज़ में पाकिस्तान को आ गई नानी याद, बाबर-सलमान की पारी बर्बाद, न्यूजीलैंड ने 73 रनों से थमाई शर्मनाक हार

Exit mobile version